इंदौर, 03 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन द्वारा शाकाहार एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित जन जागरण मैराथन हाल ही में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें 2500 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन के मुख्य प्रायोजक रहे माइक्रो मिट्टी के संस्थापक श्री मनोज धनोतिया का आज फेडरेशन की ओर से गरिमामय अभिनंदन किया गया।
समाजसेवा के प्रति प्रतिबद्धता
इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन ने कहा कि फेडरेशन न केवल सामाजिक समरसता, समाज के सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्रहित के कार्यों में संलग्न है, बल्कि स्वस्थ भारत के निर्माण एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि—
“फेडरेशन का ध्येय वाक्य ‘मैत्री से संगठन और संगठन से सेवा’ है, और इसी उद्देश्य को लेकर आज देशभर में लगभग 150 स्थानों पर फेडरेशन के ग्रुप कार्यरत हैं।”
मानवता और पर्यावरण के हित में योगदान
माइक्रो मिट्टी के श्री मनोज धनोतिया ने इस आयोजन को प्रायोजित कर न केवल शाकाहार और पर्यावरण के लिए जन-जागरूकता का संदेश फैलाया, बल्कि समाज में सतत सेवा भावना को भी प्रोत्साहित किया। इस योगदान के लिए उनका अभिनंदन फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से किया।
अभिनंदन समारोह में उपस्थित गणमान्य
अभिनंदन करने वालों में प्रमुख रूप से:
- राष्ट्रीय अध्यक्ष – श्री जिनेश्वर जैन
- राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष – सी.ए. नरेंद्र भंडारी
- राष्ट्रीय महासचिव – श्री अरिहंत जैन
- स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन – श्री पंकज जैन
सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
श्री मनोज धनोतिया की प्रतिबद्धता
अपने संबोधन में श्री मनोज धनोतिया ने कहा —
“फेडरेशन द्वारा किए जा रहे समाजहित के कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। भविष्य में भी जब-जब देश और समाज के हित में कोई कार्य होगा, हमारा ‘माइक्रो मिट्टी ग्रुप’ निःस्वार्थ भाव से सहयोग करता रहेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि शाकाहार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समाज का जागरूक होना आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
📜 विशेष सहयोग
महावीर संदेश – मनीषा जैन