भिण्ड, 03 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
भारतीय जैन मिलन के 60वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर जैन मिलन महिला चंदना शाखा द्वारा जिला चिकित्सालय के टीबी वार्ड में टीबी से पीड़ित मरीजों को पोषण युक्त फूड बास्केट का वितरण किया गया। यह सेवा कार्य प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत क्षय केंद्र प्रभारी डॉ. देवेश शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एस. यादव उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का आह्वान
डॉ. जे. एस. यादव ने इस अवसर पर अन्य समाजसेवी संगठनों से इस अभियान में सम्मिलित होने की अपील की और टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को प्रेरित किया।
टीबी मरीजों को मिली पोषण सामग्री
फूड बास्केट में शामिल सामग्री में दाल, चावल, मूंगफली, भुने चने, फल आदि को मरीजों के पोषण और स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से वितरित किया गया। यह सेवा मरीजों की स्थिति में सुधार करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थी।
जैन मिलन समूह का आभार व्यक्त
जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा ने जैन मिलन महिला चंदना शाखा को इस पुण्य कार्य हेतु आभार प्रकट किया और उनकी सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने इसे टीबी मुक्त भारत के संकल्प को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण कदम बताया।
उपस्थित सदस्य और आयोजन में सहभागिता
कार्यक्रम में नीतू जैन पहाड़िया (संस्थापिका), सुनीता जैन (अध्यक्ष), अलका जैन, रूबी जैन, प्रिया जैन, अनीता जैन, मोनी जैन, विभा जैन, बबलू सिंधी, दानवीर दीक्षित, रोमा शर्मा, डीपीएम राजेश शर्मा, डीपीसी अवनीश दैपुरिया, प्रशांत भदौरिया, के. पी. सिंह, मधुराज सिंह सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे और इस आयोजन में सेवा भाव से भाग लेकर ‘टीबी मुक्त भारत’ के संकल्प को और सशक्त किया।
📜 विशेष सहयोग
महावीर संदेश – सोनल जैन