भिंड, 03 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
भारतीय जैन मिलन का 59वां स्थापना दिवस 2 मई को जैन मिलन महिला अंजना शाखा द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भामाशाह पशु पक्षी योजना के तहत जीव स्थल में गौशाला जाकर पक्षियों और मूक एवं बेजुबान पशुओं को हरा चारा, रोटी और धन राशि प्रदान की गई। इस पुण्य कार्य को अंजना शाखा ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न किया, जिससे सभी को पुण्य लाभ प्राप्त हुआ।
धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
इसके अतिरिक्त, पुस्तक बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन चंदा प्रभु परेड मंदिर में दादा गुरु आचार्य विराग सागर महाराज जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर पूजा पाठ और आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भक्ति भाव से पूजा की गई और आचार्य महाराज जी के योगदान को स्मरण किया गया।
उपस्थित सदस्य और आयोजन में भागीदारी
इस कार्यक्रम में धार्मिक चेयरमैन वीरां स्नेहलता जैन, मंत्री रेनू जैन, सुमन जैन, रूबी जैन, माया जैन, नीलू जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे और इस पुण्य कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया।
📜 विशेष सहयोग
महावीर संदेश – सोनल जैन