झकनावदा, 03 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या, साध्वी श्री पंकज श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-3 का 2 मई 2025 को प्रातः 6:00 बजे टीमायची (धार जिला) से विहार प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात प्रातः 8:00 बजे झकनावदा स्थित राजगढ़ मार्ग से साध्वीश्रीजी का तेरापंथ सभा के श्रद्धालु श्रावक-श्राविकाओं द्वारा जयकारों के साथ मंगल स्वागत एवं प्रवेश संपन्न हुआ।
सभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार वोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि साध्वीश्रीजी आदि ठाणा का आगामी चातुर्मास पेटलावद में आयोजित होना निश्चित हुआ है। इस अवसर पर झकनावदा समाज में विशेष उत्साह एवं श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला।
टीमायची से झकनावदा तक के विहार मार्ग में पेटलावद के सक्रिय कार्यकर्ता श्री पंकज पीपाड़ा, रूपम पटवा एवं रोमिल (निक्की) पालरेचा ने साध्वी मंडल की विहार सेवा का विशेष लाभ प्राप्त किया।
📌 महावीर संदेश – मनीष कुमट, झकनावदा