03 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | राष्ट्रीय विशेष समाचार
जिनशासन एकता संघ एवं विश्व जैन संगठन द्वारा समग्र जैन समाज के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण अपील जारी की गई है। संघ के प्रचारक राजेश जैन ‘दद्दू’ और संगठन के अध्यक्ष मंयक जैन ने संयुक्त रूप से यह संदेश देते हुए कहा है कि आगामी जातिगत जनगणना में प्रत्येक जैन समाज के सदस्य को जाति के कॉलम में केवल “जैन” ही लिखवाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने आगामी जनगणना में जाति से संबंधित विवरण दर्ज करने की स्वीकृति दे दी है। इस प्रक्रिया में प्रत्येक नागरिक से उसकी जाति पूछी जाएगी, जिसका विधिवत सरकारी रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। अतः यह आवश्यक हो जाता है कि जैन समाज की वास्तविक पहचान और जनसंख्या को आंकड़ों में स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए।
📌 महत्वपूर्ण निर्देश:
- जाति कॉलम में केवल “जैन” ही लिखवाएं।
- किसी प्रकार का गौत्र, उपनाम, गच्छ, संप्रदाय या अन्य पहचान न जोड़ें।
- अपने परिवार के सभी सदस्यों को भी इस निर्देश का पालन करने हेतु प्रेरित करें।
🎯 इसका समाज को क्या लाभ होगा?
- सरकार के पास जैन समाज की वास्तविक जनसंख्या का सही और आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध रहेगा।
- जैन समाज के लिए विशेष योजनाएं और सुविधाएं तय करने में सरकार को मदद मिलेगी।
- जैन समाज की सांख्यिकीय पहचान मजबूत होगी।
- समाज की विभिन्न मांगों को अधिक प्रभावशाली और संगठित रूप से प्रस्तुत किया जा सकेगा।
प्रवक्ता राजेश जैन ‘दद्दू’ ने कहा कि यह छोटा सा प्रयास समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव बन सकता है। अगर हम संगठित रूप से सिर्फ “जैन” ही लिखवाते हैं, तो सरकार के पास समाज की एक स्पष्ट और सशक्त छवि प्रस्तुत होगी, जिससे आने वाले वर्षों में अनेक लाभ प्राप्त हो सकते हैं।
📢 विशेष निवेदन:
“जैन समाज की एकता और भविष्य को सुदृढ़ करने के लिए इस अपील को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं।”
महावीर संदेश – एनएमटी न्यूज ब्यूरो