इंदौर, 03 मई 2025 | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
जीतो अपेक्स के चेयरमैन श्री पृथ्वी राज कोठारी के इंदौर आगमन पर अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि.) के पदाधिकारियों ने इंदौर एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत एवं सौजन्य भेंट की। इस दौरान फेडरेशन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक एवं मानव सेवा से जुड़े कार्यों की विस्तृत जानकारी श्री कोठारी को दी गई, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।
फेडरेशन के राष्ट्रीय संरक्षक श्री जय सिंह जैन के नेतृत्व में हुए इस स्वागत समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सी.ए. नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय महासचिव श्री अरिहंत जैन, पूर्व महासचिव श्री सनोज जैन, टाउन ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व कॉन्फ्रेंस चेयरमैन श्री कमलेश कोठारी, युवा समाजसेवी श्री शैलेश अंबोर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने श्री कोठारी को शाल, श्रीफल और दुपट्टा भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन ने फेडरेशन की आगामी दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हेतु श्री कोठारी को सादर आमंत्रित किया।
श्री कोठारी ने फेडरेशन के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि –
“सामूहिक विवाह, शाकाहार संवर्द्धन, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और मानव सेवा जैसे कार्य आज के युग में अत्यंत आवश्यक हैं। फेडरेशन का समर्पण सराहनीय है।”
उन्होंने आगे यह भी कहा कि यदि समय की अनुकूलता रही, तो वे फेडरेशन की कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का संकल्प रखते हैं। साथ ही उन्होंने जीतो से जुड़ने की अपील भी की, ताकि समाज के नवाचार और विकास कार्यों को और अधिक बल मिल सके।
📜 विशेष योगदान:
महावीर संदेश – सतीश जैन