नागदा नगर के गौरव पंकज मारू का स्थानकवासी जैन ट्रस्ट एवं रवि काठेड मित्र मंडल ने किया भव्य अभिनंदन

लायंस इंटरनेशनल के द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित होने पर नगर में हर्ष की लहर

नागदा | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
नागदा नगरवासियों के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब नगर के सुपुत्र लायन पंकज मारू ने एक बार फिर शहर का नाम प्रदेशभर में गौरवांवित किया। श्री मारू को 4 मई को विदिशा में आयोजित लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3232-G-2 की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (2025–26) के पद पर निर्वाचित किया गया। इस अद्वितीय उपलब्धि पर नगर में हर्ष की लहर दौड़ गई।

स्थानकवासी जैन ट्रस्ट और रवि काठेड मित्र मंडल ने किया सम्मान

इस गौरवशाली क्षण पर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट एवं रवि काठेड मित्र मंडल द्वारा शाम 5 बजे श्री मारू के निवास स्थान पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कियारा काठेड द्वारा श्री मारू का तिलक कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मनोहरलाल, रवि कुमार, प्रथम कुमार एवं आनंद कुमार काठेड परिवार ने उन्हें शाल, माला एवं राजस्थानी पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
इस मौके पर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट ने भी श्री मारू को पुष्पगुच्छ और मंगलकामनाओं के साथ शुभाशीर्वाद प्रदान किया।

नगर में बधाइयों का लगा तांता

श्री पंकज मारू की इस ऐतिहासिक जीत पर नगरवासियों में अपार उत्साह देखा गया। पूरे दिन भर श्री मारू के निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया से लेकर शहर की गलियों तक उनके नाम की चर्चा बनी रही।

मारू की उपलब्धि – युवा नेतृत्व का प्रतीक

लायंस इंटरनेशनल जैसे अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संगठन में इस पद पर निर्वाचित होना न केवल नागदा बल्कि समूचे मालवा अंचल के लिए गर्व का विषय है।
श्री पंकज मारू की यह सफलता उनके नैतिक मूल्यों, सामाजिक योगदान और समर्पित सेवा भावना का प्रत्यक्ष परिणाम है।


“महावीर संदेश”

“जब समाज का सेवाभाव समर्पण में बदलता है, तब नेतृत्व का जन्म होता है। पंकज मारू की जीत समाज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा है।”

रिपोर्ट – जीवन लाल जैन

 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *