अष्टापद तीर्थ के पवित्र पट आचार्य 108 अंतरमना प्रसन्नसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में विधिवत् रूप से खोले गए

श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास से गूंजा तीर्थ क्षेत्र | देशभर से उमड़े श्रद्धालु

एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की निर्वाण स्थली अष्टापद बद्रीनाथ के पावन कपाट रविवार, रवि पुष्य योग के शुभ मुहूर्त में प्रातः 6:03 मिनट पर विधिपूर्वक आचार्य 108 अंतरमना प्रसन्नसागर जी महाराज ससंघ के दिव्य सानिध्य में खोले गए। इस अवसर ने श्रद्धा, सेवा और समर्पण का अनुपम संगम प्रस्तुत किया।

धार्मिक उल्लास के साथ हुए शुभारंभिक अनुष्ठान

पट खोलने का सौभाग्य संघपति दिलीप जैन हूमड़ (बड़ौदा), स्व. महावीर प्रसाद बड़जात्या परिवार के प्रतिनिधि आदित्य जैन कासलीवाल एवं अमित जैन कासलीवाल को प्राप्त हुआ। पट खुलते ही सबसे पहले आचार्य श्री ससंघ ने मंदिर में प्रवेश कर श्री जी की वंदना की।

इससे पूर्व, मंगलाचरण की पावन प्रस्तुति श्रीमती आभा जैन, नीना चौधरी, सुधा काला, उषा कासलीवाल, अनीता बड़जात्या द्वारा की गई। मंगल ध्वज का ध्वजारोहण नागपुर के अनिल मीना जैन द्वारा संपन्न हुआ।

शांति की धारा और पुण्य की वर्षा

भगवान का प्रथम जल कलश चढ़ाने का सौभाग्य मुकेश मनोज बाकलीवाल (इंदौर) को प्राप्त हुआ। वहीं, शांति धारा का पुण्य पन्नालाल सुनील जी (बेंगलुरु) एवं मनोज शिल्पा जैन परिवार (हैदराबाद) को मिला।

भक्ति के साथ हुआ अंतरमना निलय का भूमि पूजन

आचार्यश्री के चरणों में स्थापित होने जा रहे ‘अंतरमना निलय’ के भूमि पूजन का शुभ कार्य पंडित अशोक शास्त्री और पंडित अर्पित जैन के सानिध्य में विजय-सुधा काला (सनावद), सुरेश-नीता पांड्या परिवार द्वारा संपन्न किया गया।

देशभर से उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

इस पावन अवसर पर कोलकाता, असम, गुवाहाटी, उड़ीसा, गुजरात, दिल्ली, उत्तराखंड, छतरपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से अष्टापद तीर्थ के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ (खुरई), ट्रस्टी ललित बड़जात्या, विजय काला, विकास गंगवाल, प्रदीप चौधरी, जिनेंद्र कासलीवाल, राजेंद्र सोनी, उप संघपति श्रवण दोषी (नागपुर), मनोज मोतीलाल झांझरी (हैदराबाद), तथा पुष्प ग्रुप (अहमदाबाद) आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

सेवा, सहयोग और सम्मान की त्रिवेणी

क्षेत्र में विशेष सेवा देने वाले सहारनपुर के राजीव जैन का समारोहपूर्वक सम्मान किया गया।
विलास पाटनी (अकोला) ने तीर्थ निर्माण में आर्थिक सहयोग की सार्वजनिक घोषणा की, जिससे श्रद्धालुओं में हर्ष की लहर दौड़ गई।

संचालन, स्वागत और संकल्प

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के महामंत्री कीर्ति पांड्या ने अत्यंत भावपूर्ण शैली में किया, जबकि स्वागत उद्बोधन क्षेत्रीय अध्यक्ष आदित्य कासलीवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अमित कासलीवाल ने तीर्थ क्षेत्र के आगामी विकास एवं निर्माण योजनाओं की जानकारी साझा की।


“महावीर संदेश”

“जब श्रद्धा और सेवा एक साथ चलें, तो तीर्थ निर्माण नहीं – अध्यात्म का जागरण होता है। अष्टापद तीर्थ का यह शुभारंभ पूरे समाज के लिए प्रेरणा और पुण्य का स्रोत बनेगा।”

रिपोर्ट – राजेश जैन दद्दू

 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *