(इंदौर। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी)
सामाजिक सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जैन मिलन महिला चंदना शाखा की मंत्री अलका जैन ने अपनी बहू डिंपी जैन के जन्मदिवस को सेवा-पर्व के रूप में मनाते हुए आनंद धाम वरिष्ठ जन सेवा केंद्र में शीतल जल की प्याऊ की व्यवस्था करवाई। उन्होंने इस अवसर पर वृद्धजनों के लिए मिट्टी के मटकों की स्थापना की तथा पोषण से भरपूर सत्तू के पैकेट वितरित किए।
गर्मी की तपन में यह कार्य मानो एक ठंडी छांव जैसा सुखद अनुभव लेकर आया, जिससे वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठजन गद्गद हो उठे।
जल संरक्षण का संदेश
इस पुनीत अवसर पर क्षेत्रीय जल संरक्षण समिति की चेयरमैन नीतू जैन पहाड़िया ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा:
“जल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। गर्मियों में नदी-नाले, तालाब सूख जाते हैं। ऐसे समय में हमें जल संरक्षण की सख्त ज़रूरत है। दैनिक जीवन में थोड़ा-थोड़ा जल बचाकर हम आने वाली पीढ़ियों को भी जल संकट से बचा सकते हैं।”
सेवा कार्यों की सतत परंपरा
क्षेत्रीय संगठन मंत्री आभा जैन ने कहा:
“हमारी संस्था हमेशा यह प्रयास करती है कि सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुँच बनाई जाए। आज मटकों की स्थापना और सत्तू वितरण उसी प्रयास की एक कड़ी है, ताकि वृद्धाश्रम में रह रहे लोग शीतल जल और पौष्टिक आहार से लाभान्वित हो सकें।”
संस्था की सक्रिय सदस्याएं रहीं उपस्थित
इस सेवा कार्य में शाखा अध्यक्ष सुनीता जैन, अलका जैन, उर्मिला जैन, विभा जैन, अनीता जैन, अंजू जैन सहित अन्य सदस्याएं सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर वृद्धजनों के प्रति स्नेह और करुणा का भाव व्यक्त किया।
सेवा ही जीवन है – यही संदेश देती है यह पहल। एक जन्मदिन जब केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज के बुजुर्गों के लिए संवेदना और सहानुभूति का प्रतीक बन गया।
– महावीर संदेश / सोनल जैन