इंदौर (एनएमटी न्यूज़ एजेंसी):
गर्मियों की तपती धूप में राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन के तत्वावधान में एक शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण किया गया।
इस जनसेवी परियोजना की प्रेरणा न्यायमूर्ति श्री विजय कुमार शुक्ला से प्राप्त हुई, जिन्होंने अपने स्व. पिता श्री पी. एन. शुक्ला एवं स्व. माता श्रीमती नर्मदा शुक्ला की स्मृति में अपने निवास परिसर के बाहर यह प्याऊ आरंभ करने हेतु स्थान प्रदान कर समाज के प्रति अपनी सेवाभावना का परिचय दिया।
इस कल्याणकारी कार्य में इंदौर के जैन रत्न, युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री जय सिंह टीना जैन का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने प्याऊ को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करते हुए एक्वागार्ड एवं वाटर कूलर के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की।
लोकार्पण समारोह
प्याऊ का शुभारंभ न्यायमूर्ति श्री विजय कुमार शुक्ला, श्रीमती चंद्रिका शुक्ला एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन द्वारा सादगीपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर फेडरेशन के सदस्यों ने राहगीरों को अपने हाथों से शीतल जल पिलाकर सेवा का प्रारंभ किया।
जल संरक्षण का संदेश
न्यायमूर्ति शुक्ला ने इस अवसर पर जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा:
“हमें उतना ही जल उपयोग करना चाहिए जितनी आवश्यकता हो; जल का अपव्यय भविष्य के संकट को आमंत्रण देना है।”
उन्होंने यह भी बताया कि वर्षों से इस स्थान पर मटकों द्वारा प्याऊ लगाई जा रही थी, परंतु अब आधुनिक साधनों द्वारा अधिक लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध हो सकेगा।
सम्मान व कृतज्ञता
समारोह में श्री शुक्ला दंपती का शाल, दुपट्टा और माला पहनाकर फेडरेशन द्वारा सम्मान किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन ने शुक्ला परिवार की मानव सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा:
“शीतल जल प्याऊ जैसे कार्य समाज को नई दिशा देते हैं; यह सेवा कार्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा।”
उपस्थिति व आयोजन
इस सादगीपूर्ण परंतु भावनात्मक समारोह में फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सीए नरेंद्र भंडारी, महासचिव वीरेन्द्र नाहर, पंकज जैन (स्पोर्ट्स चेयरमैन), अखिल चौधरी, रितेश कटकानी, आशीष धारीवाल, अभय बाफना, शरद डोसी, राजेश सहलोत, प्रियेश पारख सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय महासचिव अरिहंत जैन ने किया एवं आभार किरण सिरोलिया ने व्यक्त किया।
यह प्याऊ निश्चित रूप से गर्मी की पीड़ा में राहत का माध्यम बनकर इंदौरवासियों के लिए पुण्य का जलधारा सिद्ध होगा।
– महावीर संदेश / प्रदीप जैन