“जैन शासन का विजय दिवस” – जिनशासन स्थापना दिवस पर ध्वज वंदना, संयम, सेवा और श्रद्धा का संगम

 

जावरा | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ द्वारा जिन शासन स्थापना दिवस बड़े ही भक्तिभाव, उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्रवण संघीय प्रवर्तिनी डॉ. चंदना जी म.सा. एवं मालव चंद्रिका राज श्री जी म.सा. के जन्मदिवस पर उनकी शतायु संयमी जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएँ भी की गईं।


🌼 2600 वर्षों का गौरवशाली इतिहास – जिन शासन की अमिट शुरुआत

करीब 2600 वर्ष पूर्व वैशाख शुक्ल दशमी के दिन भगवान महावीर स्वामी को केवलज्ञान की दिव्य उपलब्धि हुई थी। जैसे ही केवलज्ञान प्रकट हुआ, देवताओं ने वहां समवसरण की रचना की, जहाँ प्रभु ने केवल एक मुहूर्त का प्रवचन दिया।
अगले दिन पावापुरी में पुनः समवसरण की रचना हुई जहाँ मनुष्य, देव, पशु-पक्षियों सहित सभी जीवों को सर्वविरति और देशविरति धर्म का उपदेश देकर जिन शासन की स्थापना की गई। इस ऐतिहासिक दिवस को आज जिन शासन स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।


🏳️ ध्वज वंदना और शासन समर्पण का संकल्प

इस अवसर पर श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ के अध्यक्ष अभय सुराणा ने जीव दया सोसायटी में आयोजित ध्वज वंदना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि –
“आज का दिन न केवल जिन शासन की स्थापना का प्रतीक है, बल्कि यह वह दिवस है जब गौतम स्वामी समेत 11 गणधर और 4400 शिष्य दीक्षित होकर जिन शासन की आधारशिला बने।”

उन्होने यह भी कहा कि आज डॉ. चंदना जी म.सा. एवं राज श्री जी म.सा. का जन्मोत्सव भी है, जिससे यह दिन सोने पर सुहागा बन गया है।


🌿 धर्म, सेवा और समर्पण का त्रिवेणी संगम

इस पुण्य अवसर पर जैन धर्म ध्वजा को उत्साहपूर्वक फहराया गया, भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया और वातावरण “जैनम जयति शासनम्” के उद्घोष से गूंज उठा।
सभी श्रद्धालुओं ने गौसेवा करते हुए गायों को हरा चारा अर्पित किया और धर्म के प्रति अपने समर्पण को कर्म में परिवर्तित किया।


🙏 संचालन और सहभागिता

कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदीप सेठिया द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन पुखराज पटवा ने किया।

👥 विशेष उपस्थिति

अभय सुराणा, नगिन सकलेचा, बसंतीलाल चपड़ोद, पुखराज पटवा, राजकुमार हरण, प्रकाश श्री श्रीमाल, अशोक धोका, शेखर नाहर, संजय सुराणा, प्रदीप सेठिया, ऋषभ छाजेड़, मास्टर आरुष पटवा, दक्ष धोका, अंयास जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

🕊️ “जिन शासन की जय हो, धर्म प्रभावना अमर रहे”
✍️ अंतिम युद्ध – राजकुमार हरण
🪔 महावीर संदेश – मनोज जैन नायक


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *