शासनध्वज फहराकर किया जिन शासन के प्रति समर्पण भाव का प्रदर्शन
महिदपुर रोड | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
प्रभु महावीर स्वामी जी के शासन की स्थापना के पावन दिवस पर स्थानीय श्री विमलनाथ स्वामी जैन मंदिर, बपैया में शासन स्थापना दिवस को श्रद्धा, संयम और समर्पण के साथ मनाया गया।
प्रातः 9 बजे आयोजित इस ध्वजारोहण समारोह में श्री संघ अध्यक्ष प्रकाशचंद बड़िया की अध्यक्षता में सकल जैन समाज की गरिमामयी उपस्थिति रही।
🏳️ जिन शासन का गौरवपूर्ण स्मरण
कार्यक्रम की शुरुआत शासनध्वज को कुमकुम, अक्षत व पुष्पों से पूजन कर विधिवत फहराने के साथ हुई। इस दौरान समाजजनों ने भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों – सत्य, अहिंसा, “जियो और जीने दो” – को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
🌿 11 गणधर और चतुर्विध संघ की स्थापना का स्मरण
धर्मसभा में बताया गया कि वैशाख सुदी ग्यारस का यह दिन जैन समाज के इतिहास में अत्यंत गौरवशाली है।
इसी दिन प्रभु महावीर ने चतुर्विध संघ – साधु, साध्वी, श्रावक और श्राविकाओं – की स्थापना कर धर्मप्रभावना की नींव रखी थी।
इस पावन अवसर पर गौतम स्वामी सहित 11 गणधर को दीक्षा प्रदान कर जिन शासन की औपचारिक स्थापना की गई थी।
🙏 समर्पण और श्रद्धा का संदेश
कार्यक्रम में श्री संघ अध्यक्ष प्रकाशचंद बड़िया सहित समाज के सभी वरिष्ठ महानुभावों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर भगवान महावीर स्वामी के प्रति श्रद्धा व्यक्त की और जिन शासन के प्रति अपने समर्पण भाव को उजागर किया।
📢 जानकारी प्रदाता: जैन समाज के मीडिया प्रभारी श्री सचिन भंडारी
🪔 महावीर संदेश – सचिन भंडारी