प्रभु महावीर के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर, समाज ने किया सामूहिक जाप
महिदपुर रोड | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
वैशाख सुदी ग्यारस, दिनांक 8 मई गुरुवार, को स्थानीय सुविधिनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में शासन स्थापना दिवस का पावन उत्सव सकल जैन श्री संघ की गरिमामयी उपस्थिति में हर्षोल्लास से मनाया गया।
सुबह 9:00 बजे, श्री संघ अध्यक्ष अजय चोरडिया के नेतृत्व में प्रभु महावीर के जयकारों के बीच शासन ध्वज को विधिवत फहराया गया।
अक्षत, पुष्पों और धूप-दीप से शासन ध्वज का पूजन कर शासन गीत का गायन किया गया। ध्वज वंदन के साथ भक्तों ने सामूहिक जाप में सहभागिता कर धर्म के प्रति श्रद्धा प्रकट की।
✨ शासन स्थापना का ऐतिहासिक महत्व
जैन धर्म के इतिहास में वैशाख सुदी दशमी के दिन 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी को केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, और ग्यारस को उन्होंने गौतम स्वामी सहित 11 गणधर एवं साध्वी चंदनबाला को दीक्षा देकर जिन शासन की स्थापना की थी।
यह दिवस जैन समाज के लिए गौरव, आस्था और आत्मचिंतन का प्रतीक है। इसी उपलक्ष्य में शासन ध्वज को परम सम्मान के साथ फहराया गया।
🏳️ शासन ध्वज के पांच रंगों का महत्व
शासन ध्वज में अंकित पांच रंग नवकार महामंत्र के पंच परमेष्ठियों का प्रतीक हैं:
- सफेद – अरिहंत
- लाल – सिद्ध
- पीला – आचार्य
- हरा – उपाध्याय
- काला – साधु
ध्वज के मध्य में स्थित धर्म चक्र जिन शासन का प्रतीक चिन्ह है। मान्यता है कि तीर्थंकर जब विहार करते थे, तो उनके समक्ष यही धर्म चक्र अग्रसर रहता था, जो दुष्ट शक्तियों का नाश कर चारों दिशाओं में शांति, करुणा और प्रेम का विस्तार करता था।
🙏 समाज की एकजुट उपस्थिति
इस पावन अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, नवयुवकों, महिलाएं, तरुण, बहू एवं बालिका परिषद की उत्साही उपस्थिति रही, जिन्होंने धर्मप्रभावना और जिन शासन की गरिमा को और अधिक प्रभावी रूप दिया।
📢 जानकारी प्रदाता: जैन समाज के मीडिया प्रभारी श्री सचिन भंडारी
🪔 महावीर संदेश – सचिन भंडारी