गगनभेदी नारों के साथ झाबुआ में होगा पूज्य प्रवर्तक श्री जिनेन्द्र मुनिजी म.सा. का भव्य मंगल प्रवेश

 

श्रद्धा, भक्ति और धर्मप्रभावना का अनूठा संगम, झाबुआ नगर करेगा गुरुचरणों का वंदन

झाबुआ | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
आचार्य श्री उमेशमुनिजी म.सा. अणु के सुशिष्य, धर्मदास गणनायक पूज्य प्रवर्तक श्री जिनेन्द्र मुनिजी म.सा. का आज झाबुआ नगर में उनके शिष्य मण्डल के साथ भव्य मंगल प्रवेश होने जा रहा है।
यह ऐतिहासिक क्षण जैन समाज के लिए आस्था, श्रद्धा और गौरव का प्रतीक बन गया है।


🛕 गुरुदेव का नगर आगमन – जनमानस में हर्ष की लहर

श्री संघ अध्यक्ष प्रदीप रुनवाल ने बताया कि पूज्य प्रवर्तक श्री जिनेन्द्र मुनिजी म.सा. वर्ष 2022 के ऐतिहासिक वर्षावास के पश्चात प्रथम बार झाबुआ नगर पधार रहे हैं।
उनके आगमन को लेकर सकल जैन श्री संघ में अपार हर्ष एवं उत्साह का वातावरण है।

प्रवेश यात्रा दिलीप गेट से प्रारंभ होकर बस स्टैंड होते हुए मेन रोड स्थित स्थानक भवन तक निकाली जाएगी।
सैकड़ों अणु भक्तों की उपस्थिति और गगनभेदी जयकारों के बीच पूज्य मुनि मंडल का स्वागत किया जाएगा।


🌸 थांदला से झाबुआ तक धर्मयात्रा और दीक्षा महोत्सव

पूज्य प्रवर्तक श्री, थांदला नगर में भव्य अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव में भाग लेकर, दो संयमी आत्माओं को दीक्षा प्रदान कर, मेघनगर और कल्याणपुरा होते हुए झाबुआ नगर पधार रहे हैं।
उनके साथ नवदीक्षित संत श्री ललितमुनिजी म.सा. भी इस पावन यात्रा का हिस्सा हैं।


🔔 वर्षावास का ऐलान – झाबुआ को मिला संयम प्रभा जी म.सा. का सान्निध्य

थांदला में आयोजित अक्षय तृतीया पर्व के दौरान प्रवर्तक श्री जी ने वर्ष 2025 के लिए पूज्या संयम प्रभा जी म.सा. की शिष्या प्रज्ञा जी म.सा. आदि ठाना का वर्षावास झाबुआ श्री संघ को प्रदान किया है, जो नगर के लिए गौरव का विषय है।


📿 धार्मिक प्रवचन और आराधनाओं की श्रृंखला

प्रवर्तक श्री एवं मुनि मंडल के दैनिक प्रवचन प्रतिदिन प्रातः 9 बजे मेन बाजार स्थित स्थानक भवन में आयोजित होंगे।
इसके अलावा दोपहर में वाचना, ज्ञान चर्चा और संध्या को पतिक्रमण एवं अन्य आराधनाएं समाजजनों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेंगी।


🙏 आह्वान – इस पावन अवसर का लाभ उठाएं

नवयुवक मंडल अध्यक्ष विनोद कटकानी ने श्री संघ के समस्त श्रावक-श्राविकाओं से अपील की है कि वे गुरुदेव एवं मुनि मंडल के इस परम पावन सान्निध्य का अधिक से अधिक लाभ लें और धर्मप्रभावना में सक्रिय सहभागिता करें।


📢 जानकारी प्रदाता: रिंकू रुनवाल
🪔 महावीर संदेश


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *