जिनशासन स्थापना दिवस पर भायंदर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन

 

आचार्य श्री विमलसागर सूरीश्वरजी के आशीर्वाद से अहिंसा चौक पर जिनशासन वंदना

भायंदर | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
जिनशासन स्थापना दिवस के अवसर पर कल्याण मित्र जैन महासंघ मीरा भायंदर और भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो आचार्य श्री विमलसागर सूरीश्वरजी म. सा. की प्रेरणा और आशीर्वाद से संपन्न हुआ। यह यात्रा 8 मई, वैशाख सूद ग्यारस को सुबह 7.15 बजे IDBI BANK से शुरू हुई और अहिंसा चौक पर समापन हुआ, जहाँ भव्यातिभव्य जिनशासन वंदना हुई।

शोभायात्रा का महत्व
इस विशेष अवसर पर पूज्य मुनिराज श्री युगंधर विजयजी म. सा., मुनिराज अभिनंदन विजयजी म. सा., और धनंजय विजयजी म. सा. सहित अन्य संतों ने निश्रा प्रदान की। संतों ने जैन धर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह धर्म केवल कुछ वर्षों का नहीं, बल्कि अनादिकाल से चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि जैन धर्म ने पूरी दुनिया को अहिंसा का संदेश दिया है और इसे हर समुदाय द्वारा बड़े पैमाने पर मनाना चाहिए।

समारोह में भागीदारी
गुरुदेव युगंधर विजयजी के मांगलिक के बाद अहिंसा चौक पर पूर्व विधायिका गीता जैन और बावन जिनालय के मांगीलाल पोरवाल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल, पीयूष धामी, वीरेश भाई, भावेश भाई, दीपक जैन और कल्याण मित्र महासंघ के कार्यकर्ता धर्मेश रांका, मनीष मुनोत, जितेंद्र सोनीगरा, चेतन जैन, धर्मेश शाह, चेतन लोढ़ा, विशाल जैन, कुमारपाल जैन, नवीन गांधी, और भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन के राकेश लोढ़ा, किरण मेहता, धवल जैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

महिला मंडल और बच्चों का योगदान
इस भव्य आयोजन में महिला मंडल और पाठशाला के बच्चों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

जिनशासन और अहिंसा का संदेश
संतों ने इस आयोजन के माध्यम से समाज को अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने का प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जिनशासन का पालन न केवल आत्म-सुधार के लिए, बल्कि सम्पूर्ण समाज और राष्ट्र के लिए भी आवश्यक है। इस आयोजन ने समस्त समाज में धर्म, शांति, और सौहार्द का संदेश फैलाया।

महावीर संदेश – जीवन लाल जैन


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *