महावीर संदेश | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
दिल्ली के यमुनानगर क्षेत्र में विराजमान परम पूज्य आचार्य श्री 108 विमर्श सागर जी महामुनिराज से अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष एवं विमर्श समाचार के संपादक श्री सोनल जैन ने व्यक्तिगत भेंट कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
“जीवन है पानी की बूंद” जैसे महान महाकाव्य के रचयिता, जिनागम पंथ के प्रवर्तक, संघशिरोमणि और भावलिंगी संत आचार्य श्री का सान्निध्य पाकर सोनल जैन ने उन्हें संघ, समाज और पत्रकारिता से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी। आचार्यश्री ने समाज में धर्म, सत्य और अहिंसा के प्रचार हेतु समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस पावन अवसर पर विमर्श सागर जी महाराज ने जैन समाज और पत्रकारिता जगत में सद्भाव, निष्पक्षता और नैतिकता बनाए रखने का संदेश देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया कि
“जो कलम के सिपाही हैं, वे धर्म के भी प्रहरी बनें।”
यह भेंटवार्ता एक आत्मीय और धर्मप्रेरित वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें श्री सोनल जैन ने संपूर्ण जैन समाज की ओर से आचार्यश्री के श्रीचरणों में श्रद्धा समर्पित की।
📌 प्रेषक: महावीर संदेश
✒️ रिपोर्टिंग: सोनल जैन
📍 स्थान: यमुनानगर, दिल्ली