जैन शासन स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण कर गूंजा सुविधिनाथ जैन मंदिर परिसर

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 41;

 

महिदपुर रोड | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
वैशाख सुदी ग्यारस, 8 मई गुरुवार को सुविधिनाथ जैन मंदिर परिसर में शासन स्थापना दिवस को अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सकल जैन श्री संघ की उपस्थिति में सुबह 9:00 बजे जैन शासन ध्वज का ध्वजारोहण किया गया।

ध्वज आरोहण कार्यक्रम की अगुवाई श्री संघ अध्यक्ष अजय चोरडिया ने की। उपस्थित समाजजनों ने अक्षत व पुष्पवृष्टि कर शासन ध्वज का अभिनंदन किया और शासन गीत गाकर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। ध्वज पूजन में धूप-दीप के साथ वंदन कर धर्मचक्र की भव्यता को नमन किया गया।

इसके पश्चात सामूहिक जाप का आयोजन हुआ जिसमें समाज के सभी वर्गों — वरिष्ठजन, युवक-युवतियाँ, महिलाएं, बालिकाएं एवं बहुएँ — सक्रिय रूप से सहभागी बनीं। पूरे मंदिर परिसर में “जय महावीर” के उद्घोष से गूंज उठी।

📜 शासन स्थापना दिवस का धार्मिक महत्व

जैन धर्म में वैशाख सुदी ग्यारस का दिन अत्यंत ऐतिहासिक और गौरवशाली माना जाता है। इसी दिन भगवान महावीर स्वामी ने केवलज्ञान प्राप्त कर अपने ग्यारह गणधरों – गौतम स्वामी आदि – एवं साध्वी चंदनबाला को दीक्षा देकर जिन शासन की स्थापना की थी। यह दिन जैन धर्म के अनुयायियों के लिए स्वर्णिम अध्याय के रूप में याद किया जाता है।

🚩 शासन ध्वज के पांच पावन रंग और धर्म चक्र

शासन ध्वज में पाँच रंगसफेद, लाल, पीला, हरा और काला — होते हैं, जो नवकार मंत्र के पंच परमेष्ठियों का प्रतिनिधित्व करते हैं:

  • सफेद – अरिहंत
  • लाल – सिद्ध
  • पीला – आचार्य
  • हरा – उपाध्याय
  • काला – साधु

ध्वज के केंद्र में स्थित धर्म चक्र जैन शासन का प्रतीक चिन्ह है, जिसका आध्यात्मिक प्रभाव अत्यंत गहन होता है। मान्यता है कि तीर्थंकर प्रभु जब विहार करते थे, तब उनके आगे धर्म चक्र चलता था, जो दुष्ट प्रभावों का नाश कर समस्त दिशाओं में प्रेम, करुणा और आनंद का संचार करता था।

🙏 समाज की सहभागिता से बढ़ी शासन की शोभा

इस पावन अवसर पर समाज के वरिष्ठ महानुभावों, नवयुवकों, महिलाओं, तरुण वर्ग, बहुओं एवं बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर जिन शासन की शोभा में अभिवृद्धि की। आयोजन के सफल संपादन में जैन समाज की विभिन्न परिषदों की भूमिका सराहनीय रही।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने बताया कि “शासन स्थापना दिवस” जैन समाज की धार्मिक एकता, परंपरा और संगठन शक्ति का प्रतीक है।


रिपोर्ट: सचिन भंडारी | महावीर सन्देश
(संवाददाता – एनएमटी न्यूज़ एजेंसी)


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *