10 से 16 मई तक श्री शीतलनाथ दिगम्बर बड़ा जैन मंदिर, अंदर किला में होगा आध्यात्मिक संस्कारों का संगम
विदिशा | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
“अपने बच्चों को विरासत में धन नहीं, जिनधर्म के संस्कार दीजिए।” इसी उद्देश्य को लेकर विदिशा में पहली बार “जिन देशना – प्रथम आध्यात्मिक जैनत्व बाल-युवा शिक्षण शिविर” का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह शिविर 10 मई (शनिवार) से 16 मई (शुक्रवार), 2025 तक श्री 1008 शीतलनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर ट्रस्ट, अंदर किला, विदिशा में आयोजित किया जाएगा।
निःशुल्क पंजीयन, समर्पित व्यवस्था
शिविर के प्रवक्ता शोभित जैन ने जानकारी दी कि 3 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों एवं युवाओं के लिए यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। इसमें भाग लेने वाले शिविरार्थियों के लिए निम्न सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी:
- अध्ययन सामग्री निःशुल्क
- शहर के प्रमुख स्थानों व जैन मंदिरों से निःशुल्क यातायात व्यवस्था
- स्वल्पाहार की उत्तम व्यवस्था
- प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण
ज्ञान, भक्ति और संस्कृति का संगम
इस शिविर में देश-विदेश से आए विशेष विद्वानों का समागम होगा। प्रमुख आकर्षण रहेंगे:
- निखिल भैया (मुंबई) सहित अन्य स्थानीय विद्वानों के प्रवचन
- संगीतमय आध्यात्मिक कथाएँ
- कक्षा रूपी प्रशिक्षण, पूजन, प्रक्षाल, भक्ति कार्यक्रम
प्रमुख आयोजनकर्ता व अतिथिगण
- शिविर उद्घाटन व ध्वजारोहण: पं. शिखर चंद जैन, डॉ. संजय जैन, श्री राजीव जैन, श्री आलोक जैन (अलंकार ज्वेलर्स)
- पुरस्कार वितरण: श्रीमती वर्षा सुनील जैन (जगदलपुर)
- आमंत्रण कर्ता: श्री अनुराग जैन, श्री एकांत जैन (शीतल ज्वेलर्स)
शिविर का समय-सारणी
- प्रातः 07:00 – 08:15: पूजन व प्रक्षाल
- प्रातः 08:15 – 08:40: स्वल्पाहार
- प्रातः 08:40 – 09:30: प्रवचन व कक्षाएँ
- रात्रि 07:30 – 08:15: भक्ति
- रात्रि 08:15 – 09:15: प्रवचन (आध्यात्मिक कथाएँ)
- रात्रि 09:15 – 09:45: सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण
समस्त समाज से सहभागिता की अपील
बड़ा जैन मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मलूकचंद जैन ने समस्त जैन समाज के बच्चों और युवाओं से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक शिविर में भाग लेकर धर्म लाभ अर्जित करें।
आयोजक एवं सहयोगी संस्थाएँ
- आयोजक: अखिल भारतीय जैन महिला फेडरेशन (विदिशा)
- सहयोगी:
- श्री 1008 शीतलनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर ट्रस्ट, विदिशा
- अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन शाखा, विदिशा
- समस्त दिगम्बर जैन समाज, विदिशा
📍 स्थान: श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर ट्रस्ट, अंदर किला, विदिशा (म.प्र.)
📞 पंजीयन व जानकारी हेतु संपर्क: [यहाँ संपर्क नंबर जोड़ा जा सकता है]
महावीर संदेश – शोभित जैन