विदिशा में जैन धर्म संस्कारों की क्रांति – ‘जिन देशना प्रथम आध्यात्मिक जैनत्व बाल-युवा शिक्षण शिविर’ का भव्य शुभारंभ

150 से अधिक बालक एवं युवाओं की भागीदारी से पहले दिन से शिविर हुआ ऊर्जा से ओतप्रोत
विदिशा | एनएमटी न्यूज एजेंसी | 

“अपनी संतानों को विरासत में संपत्ति नहीं, जिनधर्म के संस्कार दीजिए।” – यही भावना लेकर विदिशा की पावन धरा पर ‘जिन देशना प्रथम आध्यात्मिक जैनत्व बाल-युवा शिक्षण शिविर’ का शुभारंभ शनिवार, 10 मई 2025 को बड़े धूमधाम और भक्ति-भाव से हुआ। यह ऐतिहासिक शिविर 16 मई तक श्री 1008 शीतलनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर ट्रस्ट, अंदर किला परिसर में जारी रहेगा।

🔸 शुभारंभ समारोह: संस्कार और आस्था का मिलन

शिविर का प्रारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जिसमें ध्वजा रोहणकर्ता पं. शिखर चंद जैन, डॉ. संजय जैन, राजीव जैन, आलोक जैन (अलंकार ज्वेलर्स) ने भाग लिया।
शिविर आमंत्रणकर्ता अनुराग जैन एवं एकांत जैन (शीतल ज्वेलर्स) द्वारा स्वस्तिक चिन्ह बनाकर आध्यात्मिक वातावरण में शिविर का उद्घाटन किया गया।

👧👦 150 से अधिक युवाओं का जुड़ाव

  • पहले दिन 150+ बच्चों और युवाओं ने पंजीकरण कर शिविर में भाग लिया।
  • सभी प्रतिभागियों को आयु के अनुसार वर्गों में विभाजित कर उनके अनुरूप विषयों की शिक्षाप्रद कक्षाएं आरंभ की गईं।

🕉️ शिविर की दिनचर्या: अनुशासन और आध्यात्मिकता

प्रतिदिन का कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • 🕖 प्रातः 7:00 – 8:15: पूजन एवं प्रक्षाल
  • 🕣 8:15 – 8:40: स्वल्पाहार
  • 🕤 8:40 – 9:30: कक्षाएं एवं प्रवचन
  • 🌆 संध्या 7:30 – 8:15: भक्ति संध्या
  • 🌌 8:15 – 9:15: संगीतयुक्त आध्यात्मिक कथा
  • 🎭 9:15 – 9:45: सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण

🎼 आध्यात्मिक नाटक ‘षटलेश्या’ ने बांधा समां

रात्रि में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया ‘षटलेश्या’ आध्यात्मिक नाटक दर्शकों के मन में श्रद्धा और वैराग्य की भावनाएं जगा गया। ऑडियो-विजुअल तकनीक के माध्यम से कथाओं की प्रस्तुति विशेष आकर्षण रही।

📚 प्रमुख सुविधाएं: शिविरार्थियों के लिए विशेष सेवाएं

  • निःशुल्क अध्ययन सामग्री
  • यातायात व्यवस्था शहर के विभिन्न जैन मंदिरों से
  • समुचित स्वल्पाहार
  • प्रतिदिन पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

🧘 विशेष आकर्षण – विद्वानों का समागम

  • मुंबई से पधारे निखिल भैया,
  • स्थानीय वरिष्ठ विद्वान,
  • एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के सान्निध्य में बच्चों को जिनधर्म की व्यवस्थित और वैज्ञानिक पद्धति से शिक्षा प्रदान की जा रही है।

🤝 आयोजन में योगदान

  • आयोजक: अखिल भारतीय जैन महिला फेडरेशन (विदिशा)
  • सहयोगी संगठन: श्री 1008 शीतलनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर ट्रस्ट, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन शाखा विदिशा
  • स्थान: श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर ट्रस्ट, अंदर किला, विदिशा (म.प्र.)

🗣️ संदेश समाज के लिए

बड़े जैन मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री मलूकचंद जैन ने समस्त जैन समाज के अभिभावकों से निवेदन किया कि वे अपने बच्चों एवं युवाओं को धर्म लाभ हेतु इस शिविर में भेजें एवं स्वयं भी परिवार सहित सहभागी बनें।


“धर्म जब संस्कारों के रूप में बचपन में बोया जाता है, तो जीवनभर आत्मा को फल देता है।”
— महावीर संदेश | शोभित जैन

 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *