जैन सोशल ग्रुप मैत्री की नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ, एकता और सेवा भाव से कार्य करने का लिया संकल्प

 झाबुआ | एनएमटी न्यूज एजेंसी

झाबुआ। जैन सोशल ग्रुप मैत्री (ग्रुप क्रमांक 247) की नवीन कार्यकारिणी (2025-27) के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन गुरुवार रात्रि शहर के दादाजी होटल में किया गया। बारिश के चलते विलंब से प्रारंभ हुए इस गरिमामयी समारोह में सामाजिक एकता, सेवा और संगठनात्मक संकल्प की झलक स्पष्ट दिखाई दी।

समारोह में इंदौर रीजन अहिल्या चेयरमैन और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त निलेश वैद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ अतुल झामड (इंटरनेशनल फेडरेशन पीआरओ), विजय समोरा (आईडी फेडरेशन), सचिन आंचलिया, निलेश वडैरा (उपाध्यक्ष, अहिल्या रीजन), चेतन कटकानी (सहसचिव, इंदौर रीजन) और पूर्व अध्यक्ष सुनील कटकानी जैसे गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

🔸 दीप प्रज्वलन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और नमस्कार महामंत्र की सुंदर गीतिका के साथ हुई, जिसे श्रीमती नेहा जैन ने प्रस्तुत किया। नन्हीं ख्वाहिश जैन ने गणेश वंदना पर मोहक नृत्य प्रस्तुति दी। इसके बाद अतिथियों ने जैन सोशल ग्रुप मैत्री के उद्देश्य, कार्यप्रणाली और सामाजिक योगदान पर विचार साझा किए।

🔸 शपथ विधि एवं प्रेरक संदेश

अतुल झामड, चेतन कटकानी और विजय समोरा द्वारा समूह के नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात निलेश वैद ने नवीन अध्यक्ष प्रतीक मेहता और सचिव अभिषेक कटकानी को पद और कर्तव्यों की शपथ दिलाई।

अध्यक्ष प्रतीक मेहता ने अपने भाषण में कहा,

“जैन सोशल ग्रुप मैत्री के सभी सदस्य कीमती हीरे हैं, जिन्हें माला में पिरोने की आवश्यकता है। चिंता नहीं, चिंतन करें; व्यथा नहीं, व्यवस्था करें; प्रशंसा नहीं, प्रस्तुति करें।”

उन्होंने ‘एक साथ बात करें, एक साथ चलें, और एक मन से कार्य करें’ की भावना को बल देते हुए संगठन की भावी दिशा की रूपरेखा प्रस्तुत की।

🔸 सामाजिक सरोकार और मनोरंजन का समागम

समारोह के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं, लकी ड्रा व प्रश्न मंच प्रतियोगिता ने माहौल में उत्साह भर दिया, विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।

🔸 विशेष सहयोग और आयोजन

कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वालों में श्रीमती दीपा गादिया, मेघा कासवा, चीना घोड़ावत, शिखा काठी, रेखा श्रीमाल, सुशील संघवी, दीपक चौधरी, मयंक जैन (सिप्पी), नीरव डोशी, गौरव कांकरिया, पीयूष गादिया, अभिषेक मेहता, निशान शाह, विशाल जैन (काकु), अर्पित संघवी, केवल कटकानी, अंकुश काठी प्रमुख रहे।
इंदौर से आए स्केच और टैटू आर्टिस्ट भी कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र बने। सफल संचालन अमित जैन, हेमा जैन, प्रिया कटकानी और चांदनी कटारिया ने किया, तथा आभार प्रदर्शन सचिव अभिषेक कटकानी ने किया।

यह कार्यक्रम जैन समुदाय की एकता, सेवा भावना, और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक बनकर सामने आया।

महावीर सन्देश – रिंकू रुनवाल,

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *