गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी के आज्ञानुवर्ती, पूज्य जयानंद सूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास समदड़ी नगर में 7 जुलाई को होगा ऐतिहासिक चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

 

समदड़ी बनेगा संयम-साधना का केंद्र
गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी के आज्ञानुवर्ती, पूज्य जयानंद सूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास समदड़ी नगर में
7 जुलाई को होगा ऐतिहासिक चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

समदड़ी (राजस्थान) | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी
राजस्थान की धर्मनगरी समदड़ी आगामी चातुर्मास के दौरान संयम, साधना और सत्प्रवृत्ति का तीर्थस्थल बनने जा रही है। गोडवाड़ भूषण, परम पूज्य आचार्य श्री विजय जयानंद सूरीश्वरजी म.सा. (भोले बाबा म.सा.) का चातुर्मास इस बार समदड़ी में आयोजित होने जा रहा है। आचार्यश्री, गच्छाधिपति पद्मश्री सम्मानित, शांतिदूत पूज्य विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती हैं, जिनके प्रति हजारों श्रद्धालुओं की अपार आस्था जुड़ी हुई है।

श्री जैन श्वेताम्बर श्री संघ समदड़ी के तत्वावधान में 7 जुलाई को चातुर्मासिक प्रवेश का भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर आचार्यश्री के साथ गणिवर्य जयकीर्ति विजयजी म.सा., मुनिराज दिव्यांश विजयजी म.सा., मुनिश्री चारित्रवल्लभ विजयजी म.सा. व मुनिश्री चैतयवल्लभ विजयजी म.सा. आदि ठाणा-5 का भी समदड़ी नगर में शुभागमन होगा।

साध्वी परंपरा में भी दिव्यता का संचार होगा। शासनरत्ना समता श्रीजी म.सा. की प्रवर्तिनी, परम गुरुप्रेमी जगतश्रीजी म.सा. की शिष्या, हेमलता श्रीजी म.सा. के साथ शासन सुरभि प्रज्ञलता श्रीजी म.सा., वल्लभ ज्योति ज्योतिप्रज्ञा श्रीजी म.सा., जिनप्रज्ञा श्रीजी म.सा., कैवल्यप्रज्ञा श्रीजी म.सा., हितप्रज्ञा श्रीजी म.सा., परमप्रज्ञा श्रीजी म.सा., संयमप्रज्ञा श्रीजी म.सा. और प्रशमप्रज्ञा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-9 भी चातुर्मास हेतु नगर में पधारेंगी।

इस आध्यात्मिक मिलन और पुण्य अवसर को लेकर समदड़ी श्री संघ में अभूतपूर्व उत्साह व्याप्त है। नगर में धर्मजागरण की लहर चल पड़ी है। चातुर्मास के दौरान ज्ञान, ध्यान, तप, प्रवचन व विविध धार्मिक आयोजनों की भव्य श्रंखला आयोजित की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को आत्मिक कल्याण का अनुपम अवसर प्राप्त होगा।

पूरे भारत के श्रद्धालुओं से श्री संघ ने दर्शन-वंदन का लाभ लेने का निवेदन किया है। यह चातुर्मास समदड़ी के धार्मिक इतिहास में स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा।

📜 महावीर संदेश – जीवन लाल जैन


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *