श्रीचिंतामणि पार्श्वनाथ जिनालय पर वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव संपन्न – मंगल गीतों और आस्था के जयकारों से गुंजायमान हुआ भोरड़ा

भोरड़ा | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी

“ध्वजा चढ़ी शिखर पर जब, गूंजा नाम प्रभु पारस का…”
ऐसी ही दिव्य और भक्ति-रस से सराबोर भावना के साथ भोरड़ा गांव (जिला जालोर) स्थित श्रीचिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर के वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव का आयोजन पूरे धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। श्री जैन संघ भोरड़ा के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन में श्रीसंघ के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई।

सुबह प्रभु श्री पार्श्वनाथ के समक्ष मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए, जहाँ लाभार्थी सिंघवी परिवार की ओर से परमात्मा की स्नात्र पूजा, अढ़ारह अभिषेक तथा सत्तरभेदी पूजा जैसे पावन अनुष्ठानों का विधिवत आयोजन किया गया। इसके पश्चात लाभार्थी परिवार के घर से शुभ वाद्ययंत्रों, ढोल-नगाड़ों और मंगल गीतों के साथ ध्वजा को भव्य शोभायात्रा के रूप में मंदिर तक लाया गया।

श्रीसंघ की श्राविकाओं ने भक्ति नृत्य करते हुए मंगल गीतों के साथ शुद्ध सात्विक वातावरण निर्मित किया। शुभ मुहूर्त में मंदिर शिखर पर जयकारों और “पारस प्रभु की जय” के घोष के साथ ध्वजा आरोहण किया गया। यह पावन क्षण भक्तजनों के लिए दिव्य अनुभूति का कारण बना।

मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और धार्मिक सज्जा से अत्यंत सुंदर रूप में सजाया गया। प्रभु पार्श्वनाथ की अंगरचना एवं संगीतमयी आरती के साथ समापन की ओर बढ़ते हुए रात्रिकालीन प्रभुभक्ति कार्यक्रमों ने वातावरण को अध्यात्म से सराबोर कर दिया।

इस पुण्य आयोजन में श्रीसंघ के प्रमुख पदाधिकारी एवं श्रद्धालु – भंवरलाल सालेचा, पारसमल सालेचा, वीरचंद सालेचा, हीराचंद सालेचा, कांतिलाल सालेचा, शांतिलाल सिंघवी, बाबूलाल सालेचा, मीठालाल सालेचा, पारसमल सिंघवी, सुरेश सालेचा, गौतमचंद सालेचा, अशोक सिंघवी, किरण सिंघवी, राजेश सालेचा, भैरूलाल सालेचा, तेजराज सिंघवी, दिनेश सालेचा, पृथ्वीराज सालेचा, मुकेश सिंघवी आदि गणमान्य श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

आयोजन की जानकारी श्रीसंघ प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने दी। उन्होंने बताया कि यह ध्वजारोहण केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, अपितु श्री संघ की एकता, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक बन चुका है। आगामी वर्षों में इसे और अधिक भव्यता के साथ मनाने का संकल्प लिया गया।

रिपोर्ट: महावीर सन्देश – दिनेश सालेचा

 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *