एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | रिपोर्टर – जीवनलाल जैन, नागदा
रतलाम, 13 मई — श्री सौधर्म बृहद तपागच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री सुरेश तांतेड (राजगढ़) एवं उपाध्यक्ष श्री मनोहरलाल भंडारी (झाबुआ) ने आज पुण्य सम्राट युगप्रभावकाचार्य श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराज के शिष्य परम पूज्य मुनिराज श्री प्रत्यक्षरत्न विजयजी म.सा. एवं मुनिराज श्री पवित्ररत्न विजयजी म.सा. (आदि ठाणा-2) से कठला में भेंट कर दर्शन-वंदन एवं धार्मिक चर्चा की।
इस अवसर पर रतलाम संघ से श्री मुकेश ओहर सहपरिवार सहित अनेक गुरुभक्त भी मुनिराजश्री के दर्शन के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहे।
श्री तांतेड जी ने मुनि भगवंतों से विशेष चर्चा कर मालवा क्षेत्र में विहार योजना से लेकर मोहनखेड़ा तीर्थ तक के विस्तृत विहार कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। उन्होंने अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री ब्रजेश बोहरा से चर्चा के दौरान बताया कि—
मुनि भगवंतों का प्रस्तावित विहार कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
📌 14 मई: कठला से विहार कर प्रातःकाल पिटोल नगर (मालवा बॉर्डर) में प्रवेश, जहां जिनालय प्रतिष्ठा महोत्सव में निश्रा प्रदान करेंगे।
📌 15 मई: फुलमाला
📌 16 मई: मेघनगर
📌 19 मई: झाबुआ
📌 21 मई: रानापुर
📌 23 मई: पारा
📌 24 मई: पारा में ठहराव
📌 25 मई (प्रातः): मोहनखेड़ा तीर्थ में प्रवेश
📌 25–29 मई: जयंतसेन म्यूज़ियम, मोहनखेड़ा तीर्थ में विराजमान रहेंगे।
मुनिद्वय की पावन उपस्थिति एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शन से मालवा क्षेत्र की श्रद्धालु जनता को लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त होगा। यह विहार यात्रा न केवल धार्मिक उत्साह को जागृत करेगी, बल्कि संघीय एकता और धर्मप्रेम को भी नई दिशा देगी।
🔸 “धर्म पथ पर चलकर ही आत्मा की शुद्धि संभव है” – मुनिश्री
🔹 महावीर संदेश: जीवनलाल जैन, नागदा (एनएमटी न्यूज़ एजेंसी)