इंदौर।। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी।।
समर्पण, श्रद्धा और संस्कृति के संगम स्थल समर्थ सिटी इंदौर में चल रहे आचार्य श्री सुंदर सागर जी महाराज के मंगल प्रवास के दौरान, वर्द्धमानपुर शोध संस्थान के ओम पाटोदी एवं समर्पण समूह के आकाश जैन ‘स्काई’ ने आचार्य श्री से पावन आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आचार्य श्री को शताब्दी देशनाचार्य, अभिनव पट्टाचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के पट्टाचार्य महोत्सव पर भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी किए गए विशेष डाक आवरण की जानकारी भी दी गई।
डाक टिकट संग्रहण पर विशेष चर्चा
वर्द्धमानपुर शोध संस्थान के महामंत्री स्वप्निल जैन ने बताया कि जब संघ में उपस्थित मुनि श्री एवं आर्यिका माताजी ने भारतीय डाक विभाग द्वारा जैन धर्म पर जारी विशेष डाक सामग्री के बारे में जिज्ञासा प्रकट की, तब वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट (डाक टिकट संग्राहक) ओम पाटोदी ने विस्तार से जानकारी दी।
आचार्य श्री ने विशेष रूप से संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण स्वर्ण जयंती, संयम स्वर्ण महोत्सव और अन्य जैन धर्म विषयक डाक टिकटों, स्पेशल कवर और फिलेटेलिक सामग्री का अवलोकन किया और भारतीय डाक विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
संयम और संस्कृति का संदेश
इस अवसर पर आचार्य श्री ने कहा:
“डाक टिकट संग्रहण केवल शौक नहीं, बल्कि यह हमारी विरासत, आस्था और इतिहास को सहेजने का माध्यम है। भारतीय डाक विभाग द्वारा जैन धर्म पर जारी सामग्री आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर है।”
महावीर संदेश: ओम पाटोदी
“जैन धर्म की संयम परंपरा, दिग्दर्शक आचार्य परंपरा और सामाजिक चेतना को सम्मानित करती डाक विभाग की पहल को जन-जन तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है।”