छत्रपति नगर में तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय पर कल होगा 1008 महामंत्रों से बृहद शांति धारा महोत्सव

पूज्य उच्चारणाचार्य विनम्र सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में मिलेगा धर्मलाभ

इंदौर।। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी।
धर्म, भक्ति और पुण्य की त्रिवेणी बहाने जा रहा है छत्रपति नगर स्थित तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय, जहाँ पहली बार प्रातः 6:30 बजे, रविवार को एक बृहद शांति धारा महोत्सव का आयोजन हो रहा है।

इस अद्वितीय अवसर पर परम पूज्य १०८ उच्चारणाचार्य विनम्र सागर महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में, जिनालय की तल मंज़िल की वेदी में विराजमान मूलनायक 1008 श्री आदिनाथ भगवान के मस्तक पर 1008 पवित्र मंत्रों से शांति धारा की जाएगी।
इस शुभ अनुष्ठान में मंत्रोच्चार स्वयं पूज्य विनम्र सागर महाराज के वाणी-विभूषण से होगा।

✦ लोककल्याण और शांति का सामूहिक संकल्प

धर्म प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि यह बृहद शांति धारा महोत्सव संपूर्ण समाज, राष्ट्र और विश्व के कल्याण, सुख, शांति, प्रेम, सद्भाव और आत्मिक ऊर्जा में वृद्धि हेतु आयोजित किया गया है।

“यह शांति धारा हम सबके जीवन में ध्यान, साधना और निरोगिता का अद्भुत संचार करेगी।”

✦ समस्त समाजजन से सादर आमंत्रण

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट, छत्रपति नगर के समाजप्रिय अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने समाजजन से आह्वान किया है कि—

“समय पर पधारकर इस दिव्य आयोजन में भाग लें और अपार धर्मलाभ प्राप्त करें। यह अवसर पुनर्जन्मों के पुण्यफल स्वरूप प्राप्त होता है, इसे व्यर्थ न जाने दें।”


🌿 विशेष आकर्षण:

  • पूज्य मुनिराज के ससंघ दर्शन और आशीर्वचन
  • 1008 महामंत्रों से भगवान आदिनाथ का पवित्र अभिषेक
  • शांतिपाठ, आध्यात्मिक ऊर्जा एवं पारिवारिक कल्याण का संकल्प

🙏 महावीर संदेश – राजेश जैन दद्दू

“धर्म की राह पर चलकर ही जीवन सार्थक होता है – आइए, मिलकर इस पुण्य महोत्सव का हिस्सा बनें।”

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *