फिजियोथेरेपी से 125 मरीजों को राहत, एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का चतुर्थ दिवस आज

दर्द से कराहते मरीजों को मिला नई ऊर्जा का संबल, 21 मई तक चलेगा शिविर

मुरैना।। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी। 
नगर स्थित बड़े जैन मंदिर परिसर में 15 मई से संचालित एक्यूप्रेशर फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर में रोगियों को जबरदस्त राहत मिल रही है। तीसरे दिन तक 125 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया जा चुका है। आज शिविर का चतुर्थ दिवस है, और रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।

शिविर में जोधपुर से पधारे विशेषज्ञ फिजियोथेरेपिस्ट विशालकुमार, श्रमण चौधरी, करन चौधरी एवं मनीष चौधरी अपने अनुभव से कमर दर्द, सिरदर्द, जोड़ दर्द, एवं मांसपेशियों की समस्याओं से ग्रस्त रोगियों को आधुनिक यंत्रों व एक्यूप्रेशर तकनीक से राहत पहुँचा रहे हैं।

✦ यंत्रों से हो रही सिकाई, पीड़ा में मिल रही त्वरित राहत

शिविर में आने वाले अधिकांश रोगी पीठ, गर्दन, घुटनों और शरीर के अन्य अंगों में दर्द की शिकायत लेकर आते हैं। इन रोगियों को सुखद परिणाम मिल रहे हैं, जिससे शिविर के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ रहा है।

✦ प्रथम बार आयोजित हो रहा यह चिकित्सा शिविर

श्री यंग दिगंबर जैन फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह शिविर ज्ञान सेवा सदन, बड़े जैन मंदिर में पहली बार इस चिकित्सा पद्धति के माध्यम से संपन्न हो रहा है।

फाउंडेशन के महामंत्री रमाशंकर जैन “लाला” ने बताया कि –

“हमारी संस्था का उद्देश्य है रोग से पीड़ित व्यक्ति को दवा रहित, सहज और सुलभ उपचार देना। अब तक 125 मरीज लाभान्वित हो चुके हैं और हमें आशा है कि 21 मई तक यह संख्या 250 के पार पहुँच जाएगी।”

✦ सेवा ही धर्म है – जनमानस को समर्पित यह शिविर

इस सेवा भाव से संचालित शिविर में न केवल मुरैना के नागरिक बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी लोग लाभ लेने आ रहे हैं। यह आयोजन समाज में स्वास्थ्य जागरूकता एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रति विश्वास का सेतु बन रहा है।


🩺 शिविर अवधि: 15 मई से 21 मई 2025
📍 स्थान: ज्ञान सेवा सदन, बड़े जैन मंदिर, मुरैना
🕘 समय: प्रतिदिन प्रातः 9:00 से सायं 5:00 बजे तक


🙏 महावीर संदेश – मनोज जैन नायक

“एक्यूप्रेशर और फिजियोथेरेपी – नई चिकित्सा की दिशा, नई राहत की आशा।”

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *