धर्म दीक्षा की ओर अग्रसर गौरव जाट का भव्य वरघोड़ा कल प्रातः 9 बजे निकलेगा

सकल जैन समाज करेगा गरिमामयी स्वागत, महावीर भवन में होगा समापन

नागदा जं.।। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी।
धर्म के प्रति अगाध श्रद्धा और संयम जीवन की ओर समर्पण का अनुपम उदाहरण बने श्री गौरव जाट का दीक्षा से पूर्व भव्य वरघोड़ा कल 19 मई 2025, सोमवार को प्रातः 9 बजे नागदा नगर में जीवदया मानव सेवा समिति से निकाला जाएगा, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महावीर भवन में धर्मसभा के साथ संपन्न होगा।

मीडिया प्रभारी नितिन बुडावनवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश अजेश कोलन की दुकान पर कार्यरत सीमा जितेन्द्र के सुपुत्र गौरव जाट ने अल्प समय में जैन धर्म की गहराई को आत्मसात कर लिया।

“केवल 2 घंटे में सामायिक सीखना और 8 दिन में प्रतिक्रमण जैसे जटिल धार्मिक अनुष्ठान को आत्मसात करना गौरव की समर्पित साधना का प्रतीक है।”

उन्होंने आगे बताया कि गौरव जाट, पूज्य गुरुदेव बुद्धपुत्र जिनेन्द्रमुनिजी की सेवा में स्वयं को समर्पित कर संयम जीवन को अंगीकार करने जा रहे हैं, जो कि एक अजैन परिवार से होने के बावजूद अनुकरणीय उदाहरण है।

संपूर्ण जैन समाज करेगा स्वागत

इस शुभ अवसर पर सकल जैन श्रीसंघ द्वारा प्रातः भव्य नवकारसी का आयोजन स्थानकवासी जैन संघ के तत्वावधान में किया जाएगा।
वहीं आज 18 मई, रविवार रात्रि 8 बजे, महावीर भवन में चौबीसी विधान का भव्य आयोजन होगा, जिसकी प्रभावना का लाभ आदिनाथ फैमिली ग्रुप द्वारा लिया जा रहा है।

नगर के प्रतिष्ठित जनों का सहयोग

इस ऐतिहासिक एवं भावनात्मक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों व जैन समाज के अग्रणीय पदाधिकारियों ने सभी से सहभागिता की अपील की है। प्रमुख नाम इस प्रकार हैं—
प्रकाश सांवेरवाला (संध अध्यक्ष), मनीष व्होरा (मुर्तिपूजक संघ अध्यक्ष), रवि कांठेड (ट्रस्ट अध्यक्ष), अरविंद नाहर, चंद्रशेखर जैन, चंदनमल संघवी, वर्धमान धोका, यशवंत धूपिया, हर्षित नागदा, राजा कर्नावट, विजय पितलिया, आकाश वोरा, और अन्य सम्माननीय सहयोगीगण।

यह आयोजन न केवल गौरव जाट के संयम जीवन की ओर कदम बढ़ाने का प्रतीक है, बल्कि यह समस्त नागदा नगर एवं जैन समाज के लिए धार्मिक गौरव एवं आस्था का एक ऐतिहासिक क्षण भी है।


🕊️ महावीर संदेश – जीवनलाल जैन

“संयम वह दीप है, जो आत्मा के भीतर के अंधकार को मिटा देता है।”

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *