पिपलौदा (जावरा)।। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी।
युगप्रभावकाचार्य श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज के पट्टधर एवं गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराज की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी श्री चारित्रकला श्रीजी महाराज साहब (आदि ठाणा 3) ने आज 18 मई को पिपलौदा नगर (जावरा) में भव्य प्रवेश किया। साध्वीश्री जी ने अनेक श्रीसंघों में विचरण के पश्चात यहां पहुंचकर साधु-संगति का लाभ प्रदान किया।
साध्वी श्रीजी का 2025 का चातुर्मास आगामी समय में श्री सीमंधर स्वामी उपाश्रय, गुमास्तानगर, इंदौर में आयोजित होगा। यह चातुर्मास श्री सौधर्म बृहद् तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ, गुमास्तानगर, इंदौर के तत्वावधान में संपन्न होगा।
अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया कि पिपलौदा नगर के झंडा चौक स्थित आदिनाथ जैन मंदिर पर साध्वीश्री चारित्रकला श्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा 3 विराजमान हैं।
कल सोमवार 19 मई को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक यहां श्रीसंघ के सदस्यों को साध्वीश्री जी का प्रवचन सुनने का लाभ मिलेगा। साध्वीश्री जी के इस मंगल प्रवेश पर पूरे संघ में हर्षोल्लास का वातावरण व्याप्त है।
महावीर संदेश – प्रफुल जैन
“साध्वीश्री जी का प्रवचन जीवन को आध्यात्मिक दिशा प्रदान करता है और उनका पावन प्रवास सभी श्रद्धालुओं के लिए आशीर्वाद स्वरूप है।”