नागदा। । एनएमटी न्यूज़ एजेंसी। नवकार सोशल ग्रुप एवं जैन सोशल ग्रुप के तत्वाधान में दीक्षार्थी गौरव जाट का शनिवार रात्रि जीवदया मानव सेवा समिति प्रांगण में भव्य अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम लाभार्थी परिवार शरद जैन के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों, समूह के सदस्यों और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उपस्थित रही।
संयम के संकल्प से दीक्षा की ओर बढ़ता कदम
दीक्षार्थी गौरव जाट ने अपने उद्बोधन में बताया कि उन्होंने जैन पुस्तकों का अध्ययन करते-करते मन में संयम लेने और जैन धर्म के पथ पर चलने का दृढ़ संकल्प किया। श्री जिनेन्द्रमुनि महाराज के समक्ष दीक्षा लेने की इच्छा मन में जागी और लगभग डेढ़ वर्ष तक संयम की राह पर चलते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया। गौरव जाट ने सभी को श्री संयतमुनिजी म.सा. के चातुर्मास में अधिक से अधिक धर्म आराधना करने और धर्म से जुड़ने का स्नेहपूर्वक आग्रह किया।
गौरव जाट, जो कि अजैन परिवार से हैं, परंतु उनके संस्कार एवं मनोभाव इतने प्रबल हैं कि वे दिनांक 5 जून को बदनावर में श्री आचार्य उमेशमुनिजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती, जिनेन्द्र मुनिजी म.सा. आदि ठाणा के निश्रा में दीक्षा ग्रहण करेंगे।
सम्मान समारोह का संक्षिप्त वर्णन
समाजसेवी शरद जैन एवं कत्वर्य जैन लाभार्थी परिवार के तत्वाधान में नवकार सोशल ग्रुप एवं जैन सोशल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा ने गौरव जाट का शाल, माला, पगड़ी पहनाकर सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सम्मान समारोह से पूर्व, बसंतीलाल कोलन के निवास से जय-जयकार और नारों के बीच दीक्षार्थी गौरव जाट का स्वागत समूह के सदस्यों और समाज जनों ने जीवदया मानव सेवा समिति प्रांगण तक किया।
समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने व्यक्त किए विचार
सम्मान समारोह में कमलनयन चपलोत, शरद जैन, अमित बम, धर्मेन्द्र बम, एवं सतीश जैन सांवेरवाला ने अपने उद्बोधन में दीक्षार्थी गौरव जाट के संयम और साधना के मार्ग को प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम का संचालन कमल जैन सहारा ने किया।
प्रमुख उपस्थित जन
शरद जैन, प्रथम कांठेड़, अरविंद नाहर, मनीष चपलोत, प्रकाश चपलोत, दीपक गांग, सुरेश नाहटा, राजा कर्नावट, राकेश ओरा, रवि संघवी, प्रशांत नाहर, दिलीप गांधी, संदीप चपलोत, लाला कोठारी, संतोष नाहटा, मयंक चपलोत, अंकुर जैन, आशीष पोखरना, निलेश चपलोत, तनु कोलन, अजेश जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महावीर संदेश – जीवन लाल जैन
“संयम की राह पर चलकर दीक्षा का संकल्प लेना समाज के लिए प्रेरणादायक है। गौरव जाट जैसे युवा हमारे धर्म के उज्जवल भविष्य के स्तम्भ हैं।”