अमेरिका की प्रतिष्ठित बर्कले यूनिवर्सिटी से अर्णव जैन को मिली इंजीनियरिंग डिग्री

पीएनसी परिवार के अष्टम इंजीनियर बने अर्णव, जैन समाज में खुशी की लहर
मुरैना/आगरा | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |

भारत के सुप्रसिद्ध उद्यमी पीएनसी परिवार के गौरव, जैन समाज के होनहार युवा अर्णव जैन ने अमेरिका के विख्यात बर्कले विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। अर्णव, पीएनसी परिवार के आठवें ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर के क्षेत्र में सफलता का परचम लहराया है।

परिवारिक पृष्ठभूमि

अर्णव जैन, पीएनसी परिवार के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप जैन, राज्यसभा सांसद नवीन जैन के अनुज योगेश जैन के सुपुत्र हैं। परिवार की प्रतिष्ठा, राष्ट्र के निर्माण में योगदान और शिक्षा के क्षेत्र में दीर्घकालिक समर्पण के कारण यह उपलब्धि और भी प्रेरणादायी बन जाती है।

सपनों की उड़ान – बर्कले विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त

बर्कले यूनिवर्सिटी, यूएसए विश्व के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थानों में गिनी जाती है। यहां से डिग्री प्राप्त करना किसी भी युवा के लिए गौरव का विषय होता है। अर्णव ने न केवल यह लक्ष्य प्राप्त किया बल्कि अपने परिवार, समाज और राष्ट्र का नाम भी रोशन किया।

खुशियों की बयार – जैन समाज और इष्टमित्रों की शुभकामनाएं

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पीएनसी परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण है। अर्णव को बधाई देने वालों में समाज के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल रहे, जिनमें शामिल हैं:

  • सीए कमलेश जैन (महामंत्री, गुड़गांव)
  • सीए अजय जैन (कोषाध्यक्ष, कोटा)
  • महेंद्र जैन (सन्मति फाउंडेशन, मधुवन)
  • सजल जैन (महक ग्रुप)
  • जिनेश जैन (अम्बाह)
  • अजय जैन (एपीपीएस, शिवपुरी)
  • रवींद्र जैन (जमूसर, भोपाल)
  • रूपेश जैन (दिल्ली)
  • अनिल जैन (मकराना)
  • राजेंद्र भंडारी (मुरैना)
  • पवन जैन, महेशचंद जैन बंगाली (मुरैना)
  • एडवोकेट धर्मेंद्र जैन, मनोज नायक (मुरैना)
  • इंजीनियर भूपेंद्र जैन (ग्रीनपार्क)
  • रूपेश जैन (धौलपुर)
  • सुमन जैन (मनियां)

इन सभी ने पीएनसी परिवार के प्रदीप जैन, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, चक्रेश जैन, योगेश जैन और युवा इंजीनियर अर्णव जैन को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किए।


“शिक्षा सफलता का पहला आधार है, और जब वह समर्पण, अनुशासन और संस्कारों से जुड़ जाए, तो परिणाम इतिहास बन जाता है।”
महावीर संदेश | मनोज जैन नायक


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *