पिपलौदा।| एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | युगप्रभावकाचार्य श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद्विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी मसा तथा आचार्य श्रीमद विजय जयरत्न सूरीश्वरजी मसा की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी श्री चारित्रकला श्रीजी मसा के संयम दिवस की 36वीं वर्षगांठ पूर्ण होने पर नगर में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साध्वीश्रीजी ने 37वें संयम वर्ष में प्रवेश किया।
इस अवसर पर नगर के श्रीसंघ द्वारा गुणानुवाद सभा और महिला मंडल की ओर से दोपहर में सामायिक आयोजन संपन्न हुआ। साध्वीश्री आदि ठाणा अनेक श्रीसंघों में भ्रमण करते हुए 18 मई को नगर में प्रवेश कर धर्मप्रिय जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
साध्वीश्री का वर्ष 2025 में चातुर्मास श्री सीमंधर स्वामी उपाश्रय, गुमास्ता नगर में होगा, जबकि श्री सौधर्म बृहद् तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ, इंदौर में उनका चातुर्मास प्रवेश 30 जून को निर्धारित है।
अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने परिषद परिवार की ओर से साध्वीश्री के संयम दिवस पर पिपलौदा पहुंचकर उनका दर्शन- वंदन किया तथा सात पृच्छा की।
यह धार्मिक आयोजन साध्वीश्रीजी के संयम एवं तप की महत्ता को रेखांकित करते हुए नगरवासियों में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करने वाला साबित हुआ।
महावीर सन्देश – प्रफुल जैन, पिपलौदा