राजगढ़ | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
पूज्य मोहनखेडा महातीर्थ विकास प्रेरक गच्छाधिपति गुरूदेव आचार्य प्रवर श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी महाराज म.सा. के आज्ञानुसार, उनके तपस्वी वरिष्ठ शिष्य पूज्य सातवें वर्षीतप वाले मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म.सा. ने मुंबई महानगर में शासन प्रभावना के सफल कार्यक्रम के बाद आज मोहनखेडा गुरूघाम तीर्थ डाहाणु में भव्य आगमन किया।
पूज्य गुरु भगवंत की संभावित स्थिरता इस तीर्थ पर दिनांक 10 जून तक रहेगी, जहां वे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आलोकित करेंगे।
साथ ही, प्रवचन दक्ष मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी म.सा. का विहार मध्यप्रदेश के इंदौर महानगर की ओर सफलतापूर्वक जारी है। 4 जून को इंदौर में पूज्य युवा प्रबोधक मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी म.सा. की पावन निश्रा पर, पूज्य गुरूदेव श्री ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. की स्मृति में निर्मित सूरि ऋषभ सेवा भवन का भव्य उद्घाटन एवं लोकार्पण समारोह संपन्न होगा।
इसी अवसर पर 400 परिवारों को राशन कीट वितरण, गुरूदेव की चतुर्थ पुण्यतिथि पर विराट धर्मसभा एवं गुरु गुणानुवाद सभा का आयोजन भी किया जाएगा।
इस पावन अवसर पर सकल श्री संघ एवं समस्त गुरुभक्तगणों से आग्रह है कि वे पधारकर इस धार्मिक आयोजन में भाग लेकर जैन शासन की शोभा में वृद्धि करें और आध्यात्मिक ऊर्जा को प्रबल बनाएं।
महावीर सन्देश – धर्मेंद्र भंडारी