वाई गांव (महाराष्ट्र)। | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | दिगंबर जैन संघ के गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी महाराज म.सा. एवं मुन्नी मंडल बीजापुर से मुंबई चातुर्मास के लिए विहार करते हुए आज वाई गांव में भव्य स्वागत के साथ प्रवेश हुआ।
वाई श्री संघ द्वारा आयोजित सामेला एवं गवली कर के माध्यम से गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा. एवं उनकी मंडल का गरिमामय स्वागत किया गया। इस शुभ अवसर पर ग्राम में धर्म सभा का भी आयोजन हुआ, जिसमें गच्छाधिपति को पारंपरिक कांबली ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मुंबई श्री संघ के प्रतिनिधियों ने भी वाई गांव श्री संघ से निवेदन किया कि वे गच्छाधिपति के मुंबई चातुर्मास प्रवेश समारोह में पधारें और उनका स्वागत करें।
गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा. आज यहां से विहार कर कल सुबह महाराष्ट्र के अरवड़े में प्रवेश करेंगे।
यह भव्य आयोजन समुदाय में धार्मिक आस्था और सौहार्द की मिसाल साबित हुआ।
राजगढ़ से धर्मेंद्र भंडारी