झाबुआ की आँचल भंडारी ने बिना ट्यूशन के घर पर 6 से 8 घंटे की सेल्फ तैयारी से हासिल किए 81%, एमपी बोर्ड 12वीं में प्रथम स्थान

 

झाबुआ। | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | झाबुआ शहर की प्रतिभाशाली बेटी आँचल भंडारी ने एम.पी. बोर्ड 12वीं आर्ट संकाय (अंग्रेजी माध्यम) में 81 प्रतिशत अंकों के साथ कैथोलिक मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी मेहनत और लगन का परचम लहराया है।

विशेष बात यह है कि आँचल ने कोई बाहरी ट्यूशन या कोचिंग नहीं लिया, बल्कि घर पर ही प्रतिदिन 6 से 8 घंटे की कड़ी सेल्फ तैयारी के माध्यम से यह उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया है, जो हर छात्र-छात्रा के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इस गौरवशाली अवसर पर उनके माता-पिता सहित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे और आँचल को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

आँचल के पिता चंचल भंडारी, जो एडवोकेट होने के साथ-साथ बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ), झाबुआ के सदस्य भी हैं, तथा उनकी माता रानी भंडारी, जो नर्स हैं, ने बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की।

आँचल ने कहा कि वह आगे चलकर सरकारी अधिकारी बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती है, और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वह निरंतर मेहनत करती रहेगी।


यह उपलब्धि न केवल आँचल के परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि झाबुआ के समस्त विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल भी है।


महावीर सन्देश – रिंकू रुनवाल, झाबुआ

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *