झाबुआ। | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | मालवा की पुण्यभूमि इन दिनों दिव्य आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो रही है, जब राष्ट्रसंत युगप्रभावकाचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. के कृपापात्र शिष्य – मुनि श्री प्रत्यक्षरत्न विजयजी म.सा. एवं मुनि श्री पवित्ररत्न विजयजी म.सा. के प्रवास, विहार और प्रवचनों के माध्यम से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश धर्ममयी हो उठा है।
✨ मेघनगर से झाबुआ आगमन: प्रभु दर्शन और शोभायात्रा का आयोजन
सोमवार को मेघनगर से महावीर बाग झाबुआ में मुनिराज द्वय का आगमन हुआ। प्रभु दर्शन वंदन पश्चात एक सादगीपूर्ण, किन्तु भक्तिभाव से ओतप्रोत शोभायात्रा का आयोजन हुआ जिसमें श्री संघ एवं परिषद परिवार के पदाधिकारी, साधर्मी बंधु-बंधनियों ने सहभागिता निभाई। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री ऋषभदेव बावन जिनालय तक यात्रा पहुँची, जहाँ भव्य प्रवचन सभा का आयोजन हुआ।
🪔 प्रवचनों की अमृतवर्षा में डूबा झाबुआ नगर
मुनि श्री प्रत्यक्षरत्न विजयजी म.सा. ने अपने प्रवचन में कहा:
“धर्मक्रिया – पूजन, प्रतिक्रमण, सामायिक आदि प्रभु तक पहुंचने के लिए आवश्यक साधन हैं, परंतु इन सबका सार है – समता भाव। जब तक जीवन में समता नहीं, तब तक आत्मा का साक्षात्कार कठिन है। जैसे कीचड़ में चलने के लिए डंडा चाहिए, वैसे ही धर्मपथ पर गुरु का मार्गदर्शन अनिवार्य है।”
मुनि श्री पवित्ररत्न विजयजी म.सा. ने कहा:
“अहम् और ममत्व ही हमारे जीवन की सबसे बड़ी अड़चनें हैं। यही अज्ञान और मिथ्यात्व का कारण हैं, जो विनय और विवेक को दबा देते हैं। व्यक्ति जीवन भर ‘प्राप्त करने’ में लगा रहता है और अंततः शून्य लेकर जाता है। सच्चा सार यह है कि गर्व, मोह और भौतिक लालसा को त्याग कर प्रभुवाणी में श्रद्धा रखें।”
📿 पुण्यस्मरण एवं आराधना का पावन आयोजन
मुनिराज द्वय की निश्रा में पुण्य सम्राट श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. की 97वीं मासिक पुण्य सप्तमी के अवसर पर दिव्य धार्मिक आयोजन हुए:
- भक्तामर पाठ
- अष्टप्रकारी पूजन
- सामूहिक सामायिक
- नवकार जाप
- जयंतसेन एकीस पाठ
- पुण्य सम्राट की आरती
🌟 “परिषद गौरव” सम्मान से अलंकृत हुए अरविंद लोढ़ा
इस शुभ अवसर पर अखिल भारतीय राजेंद्र नवयुवक परिषद के वरिष्ठतम सदस्य श्री अरविंद लोढ़ा को “परिषद गौरव” की उपाधि से सम्मानित किया गया। श्री संघ और परिषद परिवार ने उन्हें शाल, श्रीफल, माला व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
🤝 समाज और श्रद्धालुओं की विशेष उपस्थिति
पूरे आयोजन में नगर के अनेक गणमान्यजन, जैन समाज के कार्यकर्ता, परिषद के सदस्य, महिला मंडल और युवा वर्ग बड़ी श्रद्धा और सेवा भाव से उपस्थित रहे।
🕉️ मध्यप्रदेश की पावन धरा पर मुनिश्रेष्ठों का यह धर्मविहार समाज में नई ऊर्जा, विवेक और वैराग्य का दीप प्रज्वलित कर रहा है।
🙏 जिनागम की जय… आत्मा की विजय…!
📍 महावीर संदेश | संवाददाता – जीवनलाल जैन, झाबुआ