भिंड| एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
भिंड। जैन संस्कृति, शास्त्र अध्ययन एवं नैतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार हेतु जैन मिलन अरिहंत भिंड द्वारा नगर के तीन प्रमुख दिगंबर जैन मंदिरों में आयोजित शिक्षण शिविरों का आज भव्य समापन हुआ। यह शिविर महिलाओं व बच्चों को धार्मिक शिक्षण प्रदान करने की प्रेरणा से आयोजित किए गए थे।
📚 तीन दिवसीय शिविर – तीन तीर्थ, एक उद्देश्य
कार्यक्रम संयोजक एवं जैन मिलन अरिहंत भिंड के अध्यक्ष अजीत जैन ‘सोनू’ ने जानकारी देते हुए बताया कि ये शिक्षण शिविर —
- श्री 1008 चंदा प्रभु दिगंबर जैन मंदिर, पुस्तक बाजार
- श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर, हलवाई खाना
- श्री 1008 पारसनाथ पद्मावती दिगंबर जैन मंदिर, झाँसी मोहल्ला
में आयोजित किए गए।
इन शिविरों में सांगानेर से पधारे विद्वानों द्वारा द्रव्य संग्रह, तत्त्वार्थसूत्र, बालबोध आदि जैनागम ग्रंथों का सहज, सरल एवं भावात्मक अध्ययन कराया गया।
🏵️ समापन समारोह में गरिमामयी उपस्थिति और सम्मान
शिविर के समापन अवसर पर मंदिर समितियों द्वारा अतिथि विद्वानों का सद्भावपूर्ण स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
जैन मिलन अरिहंत द्वारा भी विद्वानों को सम्मान-पत्र प्रदान किए गए। साथ ही “विमर्श समाचार” के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सोनल जैन का विशेष सम्मान किया गया, जिनका कार्यक्रम में सहयोग उल्लेखनीय रहा।
🎁 पुरस्कार वितरण: नारी शक्ति का योगदान
मंजू जैन – नीरज जैन (किराना पुस्तक बाजार)
तथा मंजू जैन – विवेक जैन (लावन वाले) की ओर से पुरस्कार वितरण किया गया।
🌟 समारोह में विशिष्ट उपस्थिति रही
- परेड मंदिर समिति – अध्यक्ष छेदीलाल जैन, मंत्री महेश जैन पहाड़िया, कोषाध्यक्ष बसंतलाल जैन परा वाले, पाठशाला अध्यक्ष अमरचंद जैन
- पारसनाथ हलवाई खाना मंदिर – अध्यक्ष संजीव जैन बल्लू, मंत्री अशोक जैन, निकेत जैन
- पद्मावती मंदिर – दीपचंद जैन
- जैन मिलन – क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर सुनील जैन (मेडिकल), मुकेश पवैया, राजेंद्र जैन, पार्षद राहुल जैन (रानीपुरा), दीपचंद जैन, चक्रेश जैन, विनय जैन, संजू जैन (मेडिकल)
- महिला समाज व पदाधिकारी – सपना जैन, धार्मिक चेयरमैन स्नेहलता जैन, सरला जैन, तीर्थ बचाओ समिति की सदस्य मीरा जैन, श्रीमती स्नेहलता जैन, विभिन्न महिला मंडल एवं बच्चे
🙏 संपूर्ण समुदाय का समवेत सहयोग
कार्यक्रम के अंत में अजीत जैन ‘सोनू’ ने तीनों मंदिर समितियों, महिला समाज, जैन मिलन अंजना शाखा, चंदा प्रभु महिला मंडल सहित सभी सहयोगकर्ताओं का सारगर्भित आभार व्यक्त किया।
📖 यह शिविर न केवल शास्त्रों का अध्ययन था, बल्कि भविष्य की पीढ़ी को धर्म, ज्ञान व संस्कारों से जोड़ने का एक सफल प्रयास था।
💐 जैन मिलन अरिहंत भिंड का यह प्रयास समाज में धर्म, संस्कृति और सेवा का नया आयाम स्थापित कर रहा है।
📍 महावीर संदेश | भिंड | संवाददाता – सोनल जैन