समर्पित सेवाओं और संगठन निष्ठा का मिला प्रतिफल, समाजजन ने दी हार्दिक शुभकामनाएं
इंदौर।| एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
इंदौर जैन समाज के गौरव, सरल, सहज और कर्मठ व्यक्तित्व के धनी मनोहर झांझरी को फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर सम्पूर्ण जैन समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है। उनकी इस नियुक्ति पर समाज के प्रमुखजनों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किए हैं।
समाजजनों ने दी बधाइयाँ
इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के युवा अध्यक्ष अमित कासलीवाल, सुशील पांड्या, हंसमुख गांधी, टी.के. वेद, सुभाष काला, भूपेंद्र जैन सहित अनेक समाजजनों ने मनोहर झांझरी को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में फेडरेशन और अधिक सशक्त, संगठित एवं गतिशील बनेगा।
एक सच्चे सिपाही की संगठन यात्रा
फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन ‘दद्दू’ ने जानकारी देते हुए बताया कि मनोहर झांझरी उन समर्पित कार्यकर्ताओं में से हैं, जो बिना किसी पद की अपेक्षा किए संगठन की सेवा में सदैव अग्रणी रहे हैं। वे जब भी किसी से मिलते या संवाद करते, तो सदैव नए ग्रुप्स के गठन और निष्क्रिय ग्रुप्स को सक्रिय करने के लिए प्रेरित करते थे।
उनकी संगठन के प्रति गहरी निष्ठा और प्रगति के प्रति लगाव सदैव प्रेरणादायक रहा है।
संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल की दूरदृष्टि
कोर कमिटी की शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल की पैनी दृष्टि झांझरी साहब की अनुकरणीय सेवाओं पर पड़ी और उन्होंने संगठनहित में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु उनके नाम की घोषणा की। यह निर्णय न केवल योग्य व्यक्ति को उचित पद देने का प्रतीक है, बल्कि संगठन की भावी दिशा को भी स्पष्ट करता है।
समाज की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे
यह नियुक्ति यह प्रमाणित करती है कि जब सेवा, समर्पण और संगठन के प्रति निष्ठा को जीवन का उद्देश्य बना लिया जाए, तो किसी भी ऊँचाई तक पहुँचना संभव है। जैन समाज को विश्वास है कि मनोहर झांझरी अपने नेतृत्व में नवीन ऊर्जा, दृढ़ संगठनात्मक ढाँचा और सामूहिक सहभागिता के माध्यम से फेडरेशन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।
महावीर संदेश – राजेश जैन ‘दद्दू’