जैन मिलन महिला चंदना शाखा का मानवीय सेवा कार्य

 

ईंट भट्टा पर मजदूरी कर रहे श्रमिक परिवारों को वस्त्र वितरण

भिंड। | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |  मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, इस सिद्धांत को जीवन में उतारते हुए जैन मिलन महिला चंदना शाखा, भिंड की बहनों ने एक बार फिर सेवा और संवेदना की मिसाल पेश की। शहर के मुड़िया खेड़ा स्थित बालाजी ईंट भट्टा पर कार्यरत दूसरे जिलों से आए श्रमिक परिवारों को वस्त्र वितरित कर संस्था ने उनके जीवन में आशा और आत्मीयता का संदेश पहुँचाया।

इस सेवा कार्य का नेतृत्व करते हुए संस्था की संस्थापिका नीतू जैन पहाड़िया एवं शाखा मंत्री अलका जैन ने संयुक्त रूप से बताया,

“हमारी शाखा का उद्देश्य सदैव रहा है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मदद पहुँचे। मजदूर परिवारों की पीड़ा हमारी अपनी है, और यही संवेदना हमें सेवा के कार्यों में निरंतर आगे बढ़ाती है।”

चेहरों पर लौटी मुस्कान

वस्त्र वितरण के दौरान बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के चेहरों पर जो मुस्कान और संतोष के भाव दिखाई दिए, वह स्वयं में मानवता का प्रमाण थे। बहनों ने कहा कि ऐसे कार्य करने से आत्मा को शांति और समाज सेवा की ऊर्जा मिलती है।

सेवा में समर्पित बहनों की टीम

इस अवसर पर नीतू जैन पहाड़िया, अलका जैन, अंजू जैन, पिंकी जैन, अनीता जैन, मोनी जैन, विभा जैन, रूबी जैन, अर्चना जैन, प्रिया जैन सहित अनेक महिला सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति रही। इन सभी ने मिलकर मजदूरों को स्नेहपूर्वक वस्त्र वितरित किए और आत्मीय संवाद के माध्यम से उनका मनोबल भी बढ़ाया।


“जहाँ सेवा है, वहीं समाज है”

जैन मिलन महिला चंदना शाखा का यह प्रयास न केवल एक सेवा कार्य है, बल्कि यह समाज में मानवीय मूल्यों और आपसी सहयोग की भावना को सशक्त करता है।


महावीर सन्देश – सोनल जैन, भिंड

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *