बच्चों के साथ बिताए भावनात्मक पल, शिक्षा के महत्व पर दिया संदेश
भिंड। | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | अटेर रोड स्थित बाल गृह बालक में निवासरत अनाथ व जरूरतमंद बच्चों के बीच जैन मिलन महिला अंजना शाखा की बहनों ने सेवा और संवेदना का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। संगठन की ओर से बच्चों को पठन-पाठन हेतु आवश्यक स्टेशनरी सामग्री जैसे पेन, पेंसिल, बॉक्स आदि के साथ-साथ नमकीन, बिस्किट, चिप्स आदि का स्वल्पाहार वितरित किया गया।
इस अवसर पर बहनों ने बच्चों के साथ मिलकर उन्हें एक परिवार जैसा स्नेह प्रदान किया। बच्चों से आत्मीय संवाद कर उनके भविष्य, शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर चर्चा की गई। बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए प्रेरित किया गया कि ज्ञान ही उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकता है।
सेवा ही सच्चा धर्म
कार्यक्रम की प्रेरणा जैन मिलन महिला अंजना शाखा की उन बहनों से मिली, जो निरंतर समाजसेवा के भाव से कार्यरत हैं। अध्यक्ष सुनीता जैन, मंत्री रेनू जैन, सहयोगी बहनों मंजू जैन, सुमन जैन आदि ने बच्चों से आत्मीयता से संवाद कर उनके मनोबल को बढ़ाया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री वीरांगना आभा जैन, धार्मिक चेयरमैन स्नेहलता जैन, तीर्थ बचाओ समिति सदस्य वीरांगना मीरा जैन की उपस्थिति से कार्यक्रम का भाव और अधिक गरिमामय बना।
सेवा का वचन और भविष्य की योजनाएं
जैन मिलन महिला शाखा की बहनों ने बच्चों को नियमित सहयोग और समय-समय पर पुनः आने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “यह केवल सेवा नहीं, हमारे लिए एक आत्मीय अनुभव है। बच्चों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”
इस पुनीत कार्य से न केवल बच्चों को सहायता मिली, बल्कि समाज में संवेदना और सहयोग की भावना भी सुदृढ़ हुई। जैन मिलन महिला अंजना शाखा का यह प्रयास निश्चित ही प्रेरणास्पद है।
महावीर सन्देश – सोनल जैन, भिंड