साध्वी श्रीजी की निश्रा में 7 दिवसीय कन्या संस्कार शिविर का भव्य समापन, टांडा चातुर्मास प्रवेश के लिए 5 जुलाई का मुहूर्त घोषित

 

मोहनखेड़ा की पावन भूमि पर 180 कन्याओं ने सीखे जीवन निर्माण के सूत्र

नागदा | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |   मोहनखेड़ा तीर्थ की पुण्यभूमि पर स्थित श्री जयंतसेन म्यूजियम परिसर में 14 से 21 मई 2025 तक आयोजित नित्य स्नेह कन्या संस्कार शिविर का समापन भव्य आयोजन के साथ हुआ। 12 से 27 वर्ष की 180 कन्याओं ने शिविर में भाग लेकर अपने जीवन को संस्कारित किया।

यह शिविर श्री राज राजेंद्र जैन श्वेताम्बर तीर्थ दर्शन पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जो कि राष्ट्रसंत पुण्य सम्राट आचार्य श्री जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज के दिव्य आशीर्वाद एवं गच्छाधिपति विजय नित्यसेन सूरीश्वरजीआचार्य जयरत्न सूरीश्वरजी तथा साध्वी श्री तत्वलता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की निश्रा में संपन्न हुआ।

समापन समारोह में कन्याओं ने दिया सशक्त सांस्कृतिक संदेश

समापन अवसर पर कन्याओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और शिविर से मिली शिक्षाओं को शब्दों में पिरोकर सभी को भावविभोर कर दिया।
ट्रस्ट सचिव श्री मुकेश जैन ने पूज्य साध्वी भगवंत, लाभार्थी परिवारों, अतिथिगण, परिषद परिवार एवं समस्त गुरुभक्तों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसे शिविरों के निरंतर आयोजन का संकल्प दोहराया।

अनुशासन, सेवा और संयम का अनुपम उदाहरण बनी बालिकाएं

सभी कन्याओं ने बिना माता-पिता की अनुमति विवाह न करने का दृढ़ संकल्प पूज्य साध्वीजी से लिया।
रिद्धि सिद्धि जैन (बाजना), निकिता अग्रवाल (सारंगी), दर्शिता जैन (पिपलौदा) को क्रमशः अनुशासन, मौन साधना, सामयिक और संयम पालन में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया।

समाज और धर्म को समर्पित शिविर

श्री सुधीर पावेचा (धार), सुभाष काकरिया (पारा), सुरेश चोरड़िया (बामनिया) सहित 12 परिवार इस शिविर के मुख्य लाभार्थी बने।
श्री प्रकाश छाजेड़ (राष्ट्रीय अध्यक्ष, परिषद), संगीता पोरवाल (दलौदा), बाबूलाल मामा व सेवंतीलाल मोदी (राजगढ़), अनिल जैन (झाबुआ) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

5 जुलाई को टांडा में चातुर्मास प्रवेश, श्रीसंघ ने किया निमंत्रण

अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने जानकारी दी कि शिविर के समापन अवसर पर टांडा श्रीसंघ को साध्वी श्रीजी के चातुर्मास प्रवेश हेतु 5 जुलाई 2025 का शुभ मुहूर्त प्रदान किया गया। टांडा श्रीसंघ ने समस्त संघों से इस ऐतिहासिक अवसर पर पधारने का विनम्र निवेदन किया।

व्यवस्था में रहा पूर्ण समर्पण

शिविर में भोजन, आवास, सुरक्षा और प्रशिक्षण की उत्कृष्ट व्यवस्था रही, जिसके लिए ट्रस्टीगण, राहुल जैनम्यूजियम स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन विपिन वागरेचा एवं आयुष बोहरा (नागदा) ने किया। आभार प्रदर्शन श्री मुकेश नाकोड़ा (सचिव) ने किया।


यह शिविर केवल एक आयोजन नहीं था, यह था एक पीढ़ी को धर्म, संस्कृति और आत्मबल की ऊर्जा से जोड़ने का संगम।


महावीर सन्देश – जीवनलाल जैन (नागदा) / ब्रजेश बोहरा

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *