युथ फोरम द्वारा सेवा का भव्य आयोजन | शताब्दी गौरव बना मीडिया पार्टनर
भायंदर:| एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
सेवा धर्म ही सच्चा धर्म है – इस भावना को साकार करते हुए युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) द्वारा स्व. सोहनबाई बंबोरी की पुण्य स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर दिनांक: शुक्रवार, 6 जून 2025
समय: प्रातः 9:00 से दोपहर 1:00 बजे तक
स्थान: संगीता कॉम्प्लेक्स, खाऊ गली के सामने, भायंदर (वेस्ट)
यह आयोजन प.पू. गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा. के पावन आशीर्वाद से आयोजित किया जा रहा है, जो सेवा, साधना और समर्पण की त्रिवेणी है।
स्वास्थ्य सेवा का विस्तृत दायरा
इस शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल, कस्तूरी हॉस्पिटल और खुशी डेंटल केयर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निम्नलिखित सेवाएं दी जाएंगी:
- नेत्र जांच
- डायबिटीज (शुगर) जांच
- ब्लड प्रेशर (BP)
- ECG
- BME
- दंत परीक्षण
- ज़रूरतमंदों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन (भक्तिवेदांत हॉस्पिटल द्वारा)
सेवा का यह पर्व बना जन-जागृति का माध्यम
युथ फोरम के महासचिव अतुल गोयल एवं सूरजप्रकाश सांडेसर ने बताया कि यह आयोजन जरूरतमंदों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
फोरम अध्यक्ष दीपक जैन व सह संयोजिका निर्मला माखीजा ने समाज के हर वर्ग से इस निशुल्क शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
अधिक जानकारी व पंजीयन हेतु संपर्क करें: राहुल यादव – 90042 42210
सहयोगियों का समर्पण प्रेरणादायी
इस सेवा कार्य में रमेश मोहनराजजी बंबोरी, अ. सौ कविता ज्ञानचंद मेहता, राणकपुर फाउंडेशन (सादड़ी), गुरुभक्त परिवार (हस्तेः पंकज शाह), अरविंद जैन (बॉम्बे स्टील), निर्मला माखीजा तथा शताब्दी गौरव परिवार का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा।
यह सेवा शिविर न केवल श्रद्धांजलि है बल्कि मानवता के प्रति समर्पण का जीवंत उदाहरण है। इस पुनीत अवसर पर आइए, हम सभी जनसेवा के इस संगम में सहभागी बनें।
महावीर सन्देश – जीवनलाल जैन,