जैन सोशल ग्रुप नागदा द्वारा साइबर अपराध जागरूकता सेमिनार सम्पन्न

 

डिजिटल युग में सुरक्षा की सीख, विशेषज्ञों ने बताए साइबर अपराध से बचाव के उपाय

नागदा:| एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |  
डिजिटल दुनिया के बढ़ते दायरे में जहां सुविधाएं बढ़ रही हैं, वहीं साइबर अपराध भी तेज़ी से अपने पांव पसार रहे हैं। इसी कड़ी में जैन सोशल ग्रुप, नागदा द्वारा श्रीराम कॉलोनी स्थित स्नेह भवन में “साइबर अपराध एवं समाधान विषयक जागरूकता सेमिनार” का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात ग्रुप अध्यक्ष धर्मेंद्र बम ने स्वागत भाषण देते हुए सेमिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

साइबर अपराध के खतरों पर विशेषज्ञों ने किया मार्गदर्शन

सेमिनार में विशेषज्ञों द्वारा इंटरनेट बैंकिंग हैकिंग, यूपीआई धोखाधड़ी, ओटीपी व पिन से जुड़े फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर भयादोहन, तथा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव जैसे गंभीर विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

मुख्य वक्ता के रूप में थाना प्रभारी गवरी जी, आईसीआईसीआई बैंक के डिप्टी मैनेजर अंकुर गोस्वामी, एचडीएफसी बैंक के रिस्क कंप्लायंस मैनेजर सचिन बैरागी, एवं आईसीआईसीआई बैंक नागदा के डिप्टी ब्रांच मैनेजर पवन पाटीदार उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से जनता को सजग और सतर्क रहने का संदेश दिया।

सम्मान समारोह भी रहा आकर्षण का केंद्र

सेमिनार के उपरांत, संस्था स्नेह के प्रमुख पंकज मारू का लायन क्लब इंटरनेशनल के द्वितीय वाइस गवर्नर बनने पर भव्य स्वागत व बहुमान किया गया, जिससे आयोजन में उत्सव का वातावरण बना।

उपस्थित गणमान्य और आयोजन समिति

कार्यक्रम का संचालन अमित बम ने कुशलता से किया, वहीं आभार प्रदर्शन सचिव प्रशांत नाहर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र कांठेड़, एस एम सिसोदिया, शरद जैन, दिलीप कांठेड़, श्रेणिक बम, संजय मुरड़िया, कमल सिसोदिया, रमेश तांतेड़, रवि संघवी, राजा कर्णावत, हितेष कांठेड़, सिद्धार्थ कांठेड़, दीपक गांग, अमृत ओस्तवाल, संदीप चपलोद, सचिन सकलेचा, हेमंत बाबेल, जितेश भंडारी सहित कई गणमान्य सदस्य एवं समाजजन उपस्थित रहे।


महावीर सन्देश – जीवनलाल जैन,

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *