चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास इस वर्ष मुंबई के करी रोड में

 

भव्य चातुर्मास प्रवेश – 7 जुलाई, आत्मोत्थान की ऊर्जा से नहाएगा मुंबई

मुंबई, | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |  
धर्म, ध्यान और आत्मशुद्धि की अमृतवर्षा के लिए मुंबई पुनः सौभाग्यशाली बन रहा है। राष्ट्रसंत आचार्य गुरुदेव श्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी म.सा. इस वर्ष आत्मोत्थानकारी वर्षावास 2025 हेतु मुंबई के करी रोड स्थित अविघ्न इस्टेट में चातुर्मास करने जा रहे हैं। यह आयोजन श्री मुनिसुव्रत स्वामी श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में सम्पन्न होगा।

गौरतलब है कि पूज्य गुरुदेव न केवल मुंबई के 153 जिनालयों के प्रतिष्ठापक हैं, बल्कि वे नाकोड़ा भैरव दर्शन धाम (ढेकाले) मुंबई के प्रेरक पुरुष भी हैं। उनके तप, त्याग और धर्मप्रभावना से मुंबई का प्रत्येक धर्मप्रेमी परिचित है।

भव्य प्रवेश – 7 जुलाई को

7 जुलाई, सुबह 9 बजे पूज्य गुरुदेव के साथ प्रवर्तक मुनिराज श्री हरीशचन्द्रसागरजी म.सा., मुनिवर श्री मननचन्द्रसागरजी म.सा., तथा विदुषी साध्वी श्री कल्पिता श्रीजी म.सा., साध्वी श्री चारुता श्रीजी म.सा. (बेन म.सा.) आदि श्रमण-श्रमणी वृन्द का चातुर्मास प्रवेश अत्यंत भव्य रूप में संपन्न होगा।

स्वागत यात्रा सुबह 8 बजे ‘सोल्सेट 27, भायखला (पूर्व)’ से प्रारंभ होगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु गुरुदेव के दर्शन और स्वागत में सम्मिलित होंगे।

चातुर्मास के विशेष कार्यक्रम

  • प्रतिदिन प्रवचन: प्रातः 9:15 से 10:30 बजे तक
  • गुरुपूर्णिमा महोत्सव: गुरुवार, 10 जुलाई को भव्य आयोजन
  • चातुर्मास स्थल: अविघ्न इस्टेट, करी रोड, मुंबई

धर्मप्रेमियों में उल्लास

संघ द्वारा बताया गया कि चातुर्मास को लेकर समाज में अत्यंत उत्साह है, तैयारियां जोरों पर हैं। धर्मप्रेमियों को गुरुदेव के सान्निध्य में आत्मोत्थान, आगम ज्ञान, ध्यान और साधना का दुर्लभ अवसर मिलेगा।

मुख्य लाभार्थी

इस पुण्य आयोजन के मुख्य लाभार्थी सज्जनबेन फुटरमलजी दलीचंदजी, कोसेलाव निवासी हैं, जिन्होंने इस आयोजन हेतु पुण्ययोग प्रदान किया है।


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *