इंदौर में चातुर्मास हेतु किया निवेदन, धर्मप्रेमियों में उमंग की लहर

 

गणनी आर्यिका श्री विशिष्टमति माता जी ससंघ के चातुर्मास के लिए पुलकमंच ने किया आग्रह

इंदौर, | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |  
इंदौर नगर एक बार फिर पुण्य की पावन धारा से अभिसिंचित होने को तत्पर है। जैन धर्मप्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई जब पुलकमंच की अगुवाई में गणनी आर्यिका श्री विशिष्टमति माता जी 12 पिच्छी ससंघ के इस वर्ष इंदौर में चातुर्मास हेतु निवेदन किया गया। यह सौभाग्यशाली क्षण बनेडिया तीर्थ के बिहार के दौरान इंद्रकुमार सेठी के फार्महाउस पर घटित हुआ, जहाँ मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदीप बड़जात्या, महेन्द्र निगोतिया, कमल रावका व इंदर सेठी उपस्थित रहे।

धर्म प्रचारक राजेश जैन ‘दद्दू’ ने बताया कि पूज्य माता जी ने वर्ष 2013 में इंदौर के छत्रपति नगर में गणाचार्य श्री विराग सागर जी ससंघ के साथ एक भव्य चातुर्मास संपन्न किया था, जिसमें पुलकमंच की सक्रिय भूमिका रही थी। उस समय जो धर्म प्रभावना हुई थी, वह आज भी इंदौरवासियों के हृदय में अमिट स्मृति बनी हुई है।

दद्दू ने कहा, “पूज्य माताजी अत्यंत वात्सल्यमयी, आगम की गहन ज्ञाता, चर्या शिरोमणि तथा एक उत्कृष्ट प्रवचनकार हैं। उनके सान्निध्य में चातुर्मास का आयोजन इंदौर के लिए धर्म की गंगा के पुनः प्रवाहित होने जैसा होगा।”

पूरे जैन समाज में यह समाचार प्रसन्नता व गौरव का विषय बन गया है। नगर में चातुर्मास आयोजन की संभावनाओं से श्रद्धालुओं में उल्लास की लहर व्याप्त है।


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *